Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख में बड़ा बदलाव, नई डेट...

Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख में बड़ा बदलाव, नई डेट को लेकर सुगबुगाहट तेज; जानें पूरी डिटेल

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित एयरपोर्ट और एशिया के सबसे बड़ हवाईअड्डे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित एयरपोर्ट और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस महीने यानि 30 अक्टूबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होना था। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इसमे बदलाव किया गया है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को नहीं होगा। हालांकि अभी नई तारीख को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख में बड़ा बदलाव

सितंबर में गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजलपुर राममोहन नायडू द्वारा 30 अक्टूबर की तारीख की घोषणा के बाद जल्द उद्घाटन की अटकलें तेज हो गईं। हालाँकि, केंद्र सरकार, राज्य सरकार या नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा अभी तक उद्घाटन की कोई आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा कारण निर्माण में देरी हो सकती है। ल ही में हुई बारिश और अक्टूबर में त्योहारों की छुट्टियों के कारण निर्माण कार्य के अंतिम चरण में देरी हुई है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होगा फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यात्रियों को पहुंचाने के लिए बसों का भी इस्तेमाल होगा। इसके लिए 3 रुट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए परी चौक का रुट तैयार किया जा रहा है। रबूपुरा से नोएडा सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन और दनकौर वाले रुट को भी इससे जोड़ा जाएगा। ये रुट दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए वरदान साबित होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ, मुम्बई, हैदराबाद गोरखपुर, वारणसी, चंडीगढ़ जैसी जगहों पर जाने वाले लोगों को होगा। इन रुट से यात्रियों को सीधी फ्लाइट मिलेगी।

Exit mobile version