Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport पर दिल्ली और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए कैसे...

Noida International Airport पर दिल्ली और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए कैसे बनेगी कनेक्टिविटी?

Noida International Airport बनने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली -एनसीआर में रह रहे लोगों को होगा। क्योंकि अब उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं जाना होगा। इसके लिए सरकार कनेक्टिविटी का भी इंतेजाम कर रही है।

Noida International Airport
Noida International Airport: Picture Credit: Google

Noida International Airport : लंबे समय से खबरों में बने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को उद्घाटन है। इस एयरपोर्ट का आधे से ज्यादा काम हो चुका है। नोएडा के इस हवाई अड्डे के बनने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भीड़ भी कम होगी और दिल्ली -एनसीआर के लोगों को फायदा भी होगा। क्योंकि उनके नजदीक ही हवाई अड्डा बन जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम सारी सुविधाओं को खोल दिया जाएगा। दिल्ली और नोएडा वालों को खास तरह की कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

Noida International Airport से दिल्ली वाले कैसे जुड़ेंगे?

दिल्ली वालों के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पहुंचने की कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है।

इसके लिए 74 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर डीएमआरसी बना रहा है। यमुना अथॉरिटी बहुत ही तेजी से इस पर काम कर रही है। यमुना बैंक स्टेशन को शिवाजी पार्क से जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। खबरों की मानें तो ये बहुत ही जल्द बनकर तैयार होने वाला है। वही, दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इस सड़क की लंबाई 750 मीटर होगी। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुमंबई एक्सप्रेस वे, डीएनडी फ्लाई ओवर से भी जोड़ा जाएगा। वहीं, बीच-बीच में लिक रोड भी बनाए जाएंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होगा फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यात्रियों को पहुंचाने के लिए बसों का भी इस्तेमाल होगा। इसके लिए 3 रुट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए परी चौक का रुट तैयार किया जा रहा है। रबूपुरा से नोएडा सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन और दनकौर वाले रुट को भी इससे जोड़ा जाएगा। ये रुट दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए वरदान साबित होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ, मुम्बई, हैदराबाद गोरखपुर, वारणसी, चंडीगढ़ जैसी जगहों पर जाने वाले लोगों को होगा। इन रुट से यात्रियों को सीधी फ्लाइट मिलेगी।

Exit mobile version