Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के उद्घाटन में लगातार देरी आ रही है। वहीं अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक टाटा प्रोजे्क्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंजूरी का काम प्रगति पर है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक या दिसंबर के शुरूआत में पीएम द्वारा इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी तक तारीखों को लेकर को एक तारीख अभी तक तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द इसका ऐलान हो सकता है।
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तो होगा ही, साथ ही इस एयरपोर्ट पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसके शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यूपी के लिए एक गेमचेंजर साबित होने वाला है। माना जा रहा है, आसपास के कई जिलों से यहां की कनेक्टिवटी शुरू रूप से चलेगी।
इस तारीख से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों का हो सकता है संचालन
जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट का लगभग पूरा कर लिया गया है, यहां तक कि टर्मिनल ट्रायल के दौरान यात्रियों की एंट्री से लेकर चेक-इन, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग गेट और बैगेज हैंडलिंग का पूरा सफर दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रबंधन ने इसे सफल बनाया है।
