रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport के बनने से प्लॉट की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़...

Noida International Airport के बनने से प्लॉट की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, तो फ्लैट के दामों ने छुए आसमान; समझे इसके मायने

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और खूबसूरत एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा। बता दें कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, साथ ही यह खासकर पश्चिम यूपी के लिए गेमचेंजर साबित होगा। इसके अलावा यूपी की अर्थव्यवस्था में इस हवाई अड्डे का विशेष योगदान रहने की उम्मीद है। Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऐलान के बाद से ही कुछ किलोमीटर में स्थित जमीन के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा आसपास में स्थित फ्लैट के दामों में भी गजब बढ़ोतरी देखी गई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रेट और आसमान छू सकते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport बनने से प्लॉट, फ्लैट की कीमतों में जबरदस्त उछाल

प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी इन्वेस्टोएक्सपर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास बसे फ्लैट और जमीन के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में औसत अपार्टमेंट की कीमतों में पिछले पांच वर्षों में 158% की वृद्धि हुई है, जबकि प्लॉट के मूल्यों में 536% की वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र में तेजी से हो रहा बुनियादी ढांचा विकास है, विशेष रूप से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट की दूरी करीब 35-40 किलोमीटर है। यही कारण है कि यहां पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ गए है। हवाई अड्डे खुलने के बाद बड़ी संख्या में यात्री ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, क्योंकि सबसे नजदीक शहर यही होगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद से सबसे ज्यादा फायदा पश्चिमी यूपी के कई शहरों के होने की उम्मीद है, साथ ही यूपी की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद अब यूपी के लोग दिल्ली एयरपोर्ट की जगह यहीं पहुंचा करेंगे। जिससे दिल्ली एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी इससे जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट बनने से औद्योगिक गलियारों, लॉजिस्टिक्स केंद्रों और नियोजित शहरी टाउनशिप के साथ कई अन्य परियोजनाएं शुरू होंगी।

Latest stories