Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी तरह के कदम उठाए जा रहे है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि एयरपोर्ट के पास दो नए पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा और मजबूत की जा सके। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही थाना प्रभारी और सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट से लाखों यात्रियों की आवागमन होगा। जिनकी सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।
Noida International Airport के पास बनेंगे दो नए पुलिस स्टेशन
बता दें कि देश के सबसे चर्चित एयरपोर्ट में से एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 2 नए पुलिस स्टेशन बनेंगे। पहले स्टेशन के नाम की बात करें तो ‘जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन’ शामिल है। जिसे एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर ही बनाया जाएगा। वहीं दूसरा पुलिस थाना जेवर इंटरनेशनल टर्मिनल पुलिस स्टेशन पुलिस स्टेशन की लगातार जारी है। यानि अब एयरपोर्ट के आसपास दो अन्य पुलिस थाने का निर्माण किया गया है। माना जा रहा है कि इससे आने जाने वाले यात्रियों, कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
कब से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगातार हो रही देरी ने राज्य सरकार और अथॉरिटी की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि अगले 2 से महीने में इस एयरपोर्ट का संचालन हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है। लेकिन इसे लेकर लगातार चर्चाएं जारी है। बता दें कि इसे संचालन से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के भीड़ में कमी आएगी। साथ ही यह एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी के कई जिलों के एक गेमचेंजर साबित होगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।






