Home ख़ास खबरें Noida News: नोएडा वासियों के लिए गुड न्यूज! भंगेल एलिवेटेड रोड का...

Noida News: नोएडा वासियों के लिए गुड न्यूज! भंगेल एलिवेटेड रोड का जल्द ट्रायल होगा शुरू, दादरी, सूरजपुर समेत इन सेक्टरों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

Noida News: नोएडा अथॉरिटी ने भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोल दिया है। जिससे दादरी, सूरजपुर समेत कई सेक्टरों को फायदा होगा।

Noida News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida News: अगर आप भी नोएडा में रहते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोल दिया है। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। खासकर उन लोगों के लिए जो ग्रेटर नोएडा, दादरी, आगाहपुर, बरौला, समेत कई सेक्टरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक लगभग 608.08 करोड़ रूपये की लागत से इस एलिवेटेड रोड को बनाया गया है। जिसकी कुल लंबाई करीब 4.5 किमी के आसपास की है। चलिए आपको बताते है इससे लोगों को कैसे फायदा होगा।

भंगेल एलिवेटेड रोड का ट्रायल शुरू – Noida News

608 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुए यह भंगेल एलिवेटेड रोड दादरी सूरजपुर समेत कई सेक्टरों के लिए एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि 4.5 किलोमीटर लंबी यह छह-लेन सड़क शुरू होने से आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी काफी कम होने की उम्मीद है। इन इलाकों में आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। वहीं अब इस एलिवेटेड रोड के बनने से आसपास के इलाके के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

दादरी, सूरजपुर समेत इन सेक्टर के लोगों को होगा जबरदस्त फायदा

बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड खुलने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। जिसमे ग्रेटर नोएडा, दादरी और सूरजपुर, सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल के निवासी भी रोजमर्रा की जाम की समस्या से बड़ी राहत महसूस करेंगे। इसके साथ-साथ सेक्टर 40, 41, 43, 47, 48, 49, 82, 88, 101, 106, 107, 110 और औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के लोगों की यात्रा और सुविधानजक होने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि भंगेल एलिवेटेड रोड शुरू होने से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविट और आसान हो जाएगी।

Exit mobile version