Greater Noida Bodaki Terminal: मालूम हो कि दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते है। अभी बिहार जानें वाली ट्रेनें ज्यादातर दो रेलवे स्टेशन से चलती है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद बिहार रेलवे स्टेशन से, लेकिन जल्द ही ग्रेटर नोएडा से बिहार समेत कई राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। सबसे खास बात है कि इस बोड़ाकी टर्मिनल पर ही मेट्रो और रैपिड रेल की सुविधा मिलेगी, यानि यात्रियों को कहीं बाहर जानें की जरूरत नहीं होगी। स्टेशन से सीधा वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। चलिए आपको बताते है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए यह कैसे गेमचेंजर साबित होगा।
Greater Noida Bodaki Terminal खुलते ही नोएडा वासियों की आ जाएगी मौज
बोड़ाकी टर्मिनल बनने से ग्रेटर नोएडा और नोएडा के लोगों को जबरदस्त फायदा होगा। एक ही जगह पर रेल, मेट्रो और रैपिड ट्रेन की कनेक्टिविटी होने से दिल्ली, गाजियाबाद और आसापास के जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इसके अलावा बोड़ाकी स्टेशन से बिहार समेत कई राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा, यानि पहले जो यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद स्टेशन जाते है, अब उन्हें वहां जानें की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बोड़ाकी टर्मिनल से ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इससे 35 लाख लोगों को सीधा लाभ मिल सकता है।
कब तक पूरा होगा Greater Noida Bodaki Terminal का काम
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रेलवे अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमे कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई। साथ ही जल्द ही यह सर्वे के माध्यम से देखा जाएगा कि इस परियोजनों का किसानों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 1600 करोड़ रूपये की अधिक से इस बोड़ाकी टर्मिनल को बनाया जाएगा। रिपोर्टस के मुताबिक तीन साल के भीतर इसका काम पूरा होने का टारगेट रखा गया है। नए टर्मिनल बनने से ग्रेटर नोएडा से दिल्ल-एनसीआर की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
