One Route One Fare : त्योहारों के वक्त फ्लाइटों का किराया दोगुना हो जाता है, जिसकी वजह से आम आदमी सफर नहीं कर पाते है। इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार हवाई किराए को लेकर एक निर्णय करने जा रही है। जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति एक महीने पहले या यात्रा के दो दिन पहले फ्लाइट का टिकट करता है तो उसका किराया उतना ही रहेगा, जितना एक महीने पहले था। यानि किराए में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी। इस स्कीम का नाम ‘Fare Se Fursat’ रखा गया है। मालूम हो कि त्योहारों के समय फ्लाइट टिकट के दाम दोगुने हो जाते है, जिससे मीडिल क्लास लोगों को काफी दिक्कतें होती है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने Fare Se Fursat स्कीम को किया लॉन्च
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Ram Mohan Naidu Kinjarapu ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “एलायंस एयर की “किराए से फुर्सत” योजना का उद्घाटन करते हुए मुझे गर्व हो रहा है, जो यात्रियों को प्रस्थान तिथि से किसी भी दिन, किसी भी समय, निश्चित मूल्य पर हवाई टिकट प्रदान करती है।
3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक, चुनिंदा रूटों पर एलायंस एयर से उड़ान भरने वाले यात्रियों को हवाई किराए में उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि बुकिंग की तिथि चाहे जो भी हो, एक ही निश्चित किराया लागू होगा”।
One Route One Fare से मीडिल क्लास को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि “मेरा मानना है कि यह माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उड़ान (UDAN) दृष्टिकोण के अनुरूप एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य विमानन को और अधिक समावेशी बनाना है। मैं एलायंस एयर को “एक मार्ग, एक किराया” की इस अनुकरणीय पहल और त्योहारों के दौरान लोगों को यह सेवा प्रदान करने के लिए बधाई देता हूँ”। माना जा रहा है कि इस स्कीम से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही यात्रियों के संख्या में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है।