Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश यूपी वासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 30 अक्टूबर 2025 को होगा Noida...

यूपी वासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 30 अक्टूबर 2025 को होगा Noida International Airport का उद्घाटन; इन तारीख से फ्लाइटों का संचालन संभव; जानें सबकुछ

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: आखिरकार यूपी के लोगों को इंतजार खत्म होने वाला है, एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है। बता दें कि 30 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि यह एयरपोर्ट यूपी के लिए एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है, खासकर पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लिए, बता दें कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का दवाब कम होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यात्री यहां से भी इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ सकेंगे। वहीं बड़ी संख्या में विदेश यात्री जो आगरा, मथुरा घूमने चाहते है, उन्हें दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

30 अक्टूबर 2025 को होगा Noida International Airport का उद्घाटन

कई बर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार Noida International Airport के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार Awanish K Awasthi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर दी। दी जानकारी के अनुसार “नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 30 अक्टूबर को उड़ान भरने के लिए तैयार! उद्घाटन के 45 दिनों के भीतर व्यावसायिक परिचालन शुरू हो जाएगा। 10 प्रमुख शहरों से सीधे संपर्क के साथ, उत्तर प्रदेश वैश्विक कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे और अजेय आर्थिक विकास के एक नए युग में कदम रख रहा है”। गौरतलब है कि इस एरपोर्ट के बनने से गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों को नोएडा इंटरनेशनरल एयरपोर्ट बनने से फायदा होने की उम्मीद है।

इन तारीख से फ्लाइटों का संचालन संभव

यात्रियोंं को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन तो 30 अक्टूबर 2025 को हो जाएगा, लेकिन फ्लाइटों के संचालन में थोड़ी देरी होने की उम्मीद है। दी जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के पूरे 45 दिन बाद 10 शहरों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संतालन शुर हो जाएगा। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के शुरू होने यूपी की अर्थव्यवस्था को रफ्तार तो मिलेगी ही, साथ ही रोजगार में भी जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक शुरुआत में, देश के दस प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी, इनमें चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई समेत कई शहरों से फ्लाइटों का संचालन होगा।

Exit mobile version