Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश गुड न्यूज! Panipat Gorakhpur Expressway हरियाणा, यूपी के लिए कैसे साबित होगा...

गुड न्यूज! Panipat Gorakhpur Expressway हरियाणा, यूपी के लिए कैसे साबित होगा वरदान? शामली, मुजफ्फरनगर के प्रॉपर्टी रेट छुएंगे आसमान

Panipat Gorakhpur Expressway: हरियाणा से सीधा गोरखपुर तक नए एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका नाम है। जिससे कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Panipat Gorakhpur Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Panipat Gorakhpur Expressway: हरियाणा से सीधा गोरखपुर तक नए एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका नाम है, Panipat Gorakhpur Expressway, मालूम हो कि देशभर में तेजी से कई नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचना बेहद आसान हो जाता है, चाहे वह दिल्ली-देहरादून और या फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो, इसके अलावा भी कई एक्सप्रेसवे है, जिनका निर्माण तेजी के किया जा रहा है। बता दें कि ये पानीपत गोरखपुर एक्सप्रेसवे कई जिलों से होकर गुजरेगी। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद बिहार के कई जिलों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Panipat Gorakhpur Expressway हरियाणा, यूपी के लिए कैसे साबित होगा वरदान

हरियाणा से पूर्वांचल जानें के लिए अभी कोई भी डायरेक्ट एक्सप्रेसवे नहीं है, लेकिन अब Panipat Gorakhpur Expressway बनाने को लेकर विचार किया जा है, जिसका दो सर्वे भी पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 3 जिलों को इसका फायदा होने का उम्मीद है, पहला – हरियाणा, दूसरा- यूपी और तीसरा – बिहार, गोरखपुर ही बिहार और यूपी का बॉर्डर पड़ता है। साथ ही व्यापार के लिहाज से ही दोनों राज्यों के बीच ये वरदान साबित होगा। गौरतलब है कि 750 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से दोनों राज्यों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।

पानीपत गोरखपुर एक्सप्रसवे के चालू होने के बाद कई जिलों के प्रॉपर्टी रेट में होगा इजाफा

माना जा रहा है कि Panipat Gorakhpur Expressway बनने के बाद कई जिलों के प्रॉपर्टी रेट में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। 750 किलोमीटर लंबे ये एक्सप्रेसवे कई जिलों से होकर गुजरेगा, जिसमे पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, पीलभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर शामिल है। वहीं माना जा रहा है कि पानीपत गोरखपुर एक्सप्रसवे बनने के बाद शामली, मुजफ्फरनगर के प्रॉपर्टी के दामों में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद इन जिलों में आवासीय ब्लिडिंग, रेस्टोरेंट, होटल के तेजी से निर्माण किया जाएगा। जिससे रियलटी सेक्टर में तो बढ़ावा होगा ही,साथ ही रोजगार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Exit mobile version