Passport News: भारत ही नहीं दुनिया में पासपोर्ट का अलग ही महत्व है, अगर भारत की बात करें तो विदेश जानें के अलावा भारत में पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में देखा जाता है। इसी बीच इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल आज यानि 1 मार्च 2025 केंद्र सरकार ने पासपोर्ट नियमों में बड़ा उलटफेर किया है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग घूमने, विदेश यात्रा पर जाते है, जिसके लिए पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है, अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
केंद्र सरकार ने पासपोर्ट नियमों में किया बड़ा उलटफेर
आपको बता दें कि पासपोर्ट बनवाने के लिए खई तरह के दस्तावेजों की जरूरत होती है, लेकिन अब केंद्र सरकार ने आज यानि 1 मार्च 2025 से पासपोर्ट नियमों में बदलाव किया है, जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे लोगों के जन्म प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा, अगर आसाना भाषा में समझे तो ऐेसे लोगों को पासपोर्ट बनाते वक्त अपनी जन्म प्रमाण पत्र देना होगा, अगर पर प्रमाण पत्र नहीं दिखाते है तो उनका पासपोर्ट नहीं बनेगा। यानि जन्म प्रमाण पत्र दिखाना अब अनिवार्य हो गया है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई – Passport News
सबसे पहले व्यक्ति को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होगा, इसके बाद लॉग इन करें, लॉगिन करने के बाद नए पासपोर्ट पर क्लिक करें, अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें। पेमेंट करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपॉइंटमेंट चुनें, जिसके बाद व्यक्ति को चुने हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाना होगा, और वहां पर कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा, जिसके बाद आपके घर पर पुलिस वेरिफिकेशन होगा और आपका पासपोर्ट आपको मिल जाएगा (Passport News)। गौरतलब है कि इसमे करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है।