Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रों के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि पटनावासियों को जल्द मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक रूट पर ट्रायल भी शुरू हो चुका है, और इसके संचालन को लेकर फाइनल डेट भी सामने आ रही है, मालूम हो कि पटना में हर रोज लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है, लेकिन अब मेट्रों चलने के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा मेट्रो चलने से आसपास का हुलिया भी पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।
Patna Metro के संचालन का आ गई फाइनल डेट
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 15 अगस्त से पटना मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है, वहीं खबर सामने आ रही है, कि पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते है, लेकिन इस लेकर अभी तक किसी प्रकार का अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ रही है। बता दें कि मेट्रो के डिब्बे पटना पहुंच चुके हैं और ट्रायल रन भी हो चुका है। अब उद्घाटन की तैयारी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन से दौड़ने भी लगेगी। इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गई है। किराए की बात करें तो अभी यह तय नहीं है। लेकिन, DMRC का मानना है कि यह दिल्ली और पुणे मेट्रो के जैसा हो सकता है।
न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से इस जगह तक दौड़ेगी मेट्रो
जानकारी के मुताबिक अगर पहले रूट की बात करें तो इसमे न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल,
जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक, मलाही पकरी तक पहले ट्रेन का संचालन किया जाएगा। टाइमिंग की बात करें तो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें 150 यात्री बैठ सकेंगे। भविष्य में कोचों की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है।