Home ख़ास खबरें Patna News: मुंबई के तर्ज पर अब पटना में चलेगी डबल डेकर...

Patna News: मुंबई के तर्ज पर अब पटना में चलेगी डबल डेकर बस, आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यटक इन खूबसूरत जगहों का कर सकेंगे दीदार; जानें पूरी डिटेल

Patna News: मुंबई के तर्ज पर राजधानी पटना में डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रही है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा।

0
Patna News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Patna News: बिहार सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजना बना रही है, ताकि बड़ी संख्या में लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे, इसी बीच पर्यटन विभाग मुंबई के तर्ज पर राजधानी पटना में डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक इस बस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। चलिए आपको बताते है कि इस डबल डेकर बस का किराया कितना रहने वाला है।

मुंबई के तर्ज पर अब पटना में चलेगी डबल डेकर बस – Patna News

बता दें कि पटना में लगातार पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, चाहे वह मरीन ड्राइव हो या फिर महावीर मंदिर या फिर चिड़िया घर, हर जगह पर्यटकों में इजाफा हो रहा है, इसी बीच पर्यटन विभाग पटन में डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रहा है।

जानकारी के मुताबि बस की छतों पूरी तरह से खुली होगी, जिससे पर्यटक JP गंगा पथ पर बैठकर मां गंगा का दीदार कर सकेंगे। इसके अलावा यह बस मरीन ड्राइव पर भी जाएगी। यानि शाम को अपने परिवार के साथ इस डबल डेकर बस पर बैठकर खूबसूरत दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।

पटना में चलने वाली डबल डेकर बस क कितना होगा किराया?

जानकारी के मुताबिक इस डबल डेकर बस का किराया लगगभ 100 रूपये रहने की संभावना है, यानि किराया भी काफी कम होगी, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक इसका आनंद उठा सकेंगे। अगर इस बस के खासियत की बात करें तो इसमे सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसमे आरामदायक सीटें, एयर कंडीशनिंग, फ्रिज, माइक्रोवेव और बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही, यात्री सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाया गया है। इसके अलावा यात्री आसानी से बस ड्राइवर से बात भी कर सकेंगे (Patna News)।

Exit mobile version