सोमवार, मई 6, 2024
होमख़ास खबरेंPetrol-Diesel Price: छठ पर्व पर बदले ईंधन के दाम? यहां देखें गुरुग्राम...

Petrol-Diesel Price: छठ पर्व पर बदले ईंधन के दाम? यहां देखें गुरुग्राम से जयपुर तक पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत

Date:

Related stories

Petrol-Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी घर से निकालने से पहले एक बार पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जानना चाहिए। ऐसे में रविवार के दिन पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है। आइए इस खबर में जानते है।

छठ पर्व पर Petrol-Diesel Price

रविवार को देशभर में छठ पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में भारत की प्रमुख तेल कंपनियों ने ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं है। हालांकि, कुछ राज्यों में कीमतों में मामूली सा फर्क आया है। नीचे खबर में जानें राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक क्या है ताजा दाम।

बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की मुख्य तेल कंपनियों ने बड़े शहरों में जो दाम पेट्रोल और डीजल के तय किए हैं, उनकी जानकारी आगे दी गई है। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल है।

महानगर पेट्रोलडीजल
नई दिल्ली96.72 रुपये89.64 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये94.27 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये

देश के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोलडीजल
जयपुर108.48 रुपये93.72 रुपये
लखनऊ96.48 रुपये89.67 रुपये
नोएडा96.59 रुपये90.08 रुपये
बेंगलुरु101.94 रुपये87.89 रुपये
भुवनेश्वर103.47 रुपये95.03 रुपये
पटना107.59 रुपये94.21 रुपये
हैदराबाद109.66 रुपये97.82 रुपये
गुरुग्राम96.97 रुपये89.84 रुपये
गाजियाबाद96.58 रुपये89.52 रुपये

कच्चे तेल के दाम में आया उछाल?

बीते दिन कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली थी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 फीसदी उछलकर 78.02 प्रति बैरल अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। यहां पर आपको बता दें कि हर राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग वैट (VAT) लगाती है। यही वजह है कि हर राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories