Home बिज़नेस PM Modi Japan Visit: क्वाड से लेकर बुलेट ट्रेन और सेमी-कंडक्टर तक,...

PM Modi Japan Visit: क्वाड से लेकर बुलेट ट्रेन और सेमी-कंडक्टर तक, प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लिए क्यों खास है जापान विजिट; अमेरिका की उड़ सकती है नींद

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे जहां वह 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

PM Modi Japan Visit
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुँचे। वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं। यह यात्रा भारत और जापान दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते है जिसमे बुलेट ट्रेन और सेमी-कंडक्टर, मालूम हो दोनों देशों के बीच संबध काफी महत्वपूर्ण है, संबंधों में एक लंबा इतिहास है। मालूम हो कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और बुलेट ट्रेन समेत कई साझेदारी शामिल है, जिससे भारत और तेजी से आगे बढ़ने की और अग्रसर है।

क्यों खास है PM Modi Japan Visit?

भारत और जापान की साझेदारी रणनीतिक और स्मार्ट है। आर्थिक तर्क से प्रेरित होकर, हमने साझा हितों को साझा समृद्धि में बदल दिया है। भारत, जापानी व्यापार के लिए वैश्विक दक्षिण में एक स्प्रिंगबोर्ड है। हम सब मिलकर एशियाई सदी को स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए आकार देंगे। जापान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने AI, semiconductor, quantum computing, biotech और space में bold और ambitious initiatives लिए हैं। जापान की technology और भारत का talent मिलकर इस सदी के tech revolution का नेतृत्व कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जापान की मदद से भारत में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट चालू है। माना तो यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी जापान के साथ आधुनिक बुलेट ट्रेनों का करार कर सकते है। इसके अलावा कई प्रमुख समझौते पर मुहर लग सकती है, जो दोनों देशों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके अमेरिका की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद PM Modi Japan Visit और खास हो जाता है।

पीएम मोदी के जापान विजिट से पीएम मोदी की उड़ सकती है नींद

मालूम हो कि अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया गया है, और कहा गया है कि भारत तेल से रूस खरीदता है, इसलिए 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है, हालांकि भारत से ज्यादा चीन रूस से तेल खरीदता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को टारगेट कर रहा है। वहीं भारत ने भी साफ कर दिया है कि ट्रंप की ऐसी धमकियों से भारत झुकने वाला नहीं है।

वहीं PM Modi Japan Visit कई मायने में खास है क्योंकि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते है, जो आने वाले समय में भारत को एक आधुनिक तकनीक वाला देश बनाने में मदद करेगा। इस दौरे के बाद पीएम मोदी चीन दौरे पर जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति शी-जिनपिंग मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि ट्रंप के बाद चीन भारत के साथ खड़ा है, हालांकि चीन एक ऐसा देश है जिसपर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है।

Exit mobile version