RBI Monetary Policy: मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की है। दरअसल इस बार भी गवर्नर ने लोन धारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए रेपो रेट में 0.25 की कटौती की है। जिसका सीधा असर लोन धारकों पर पड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा भी गवर्नर की तरफ से कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लोन धारकों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट
बता दें कि इस साल की आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजे आ चुके है, जो देश के लोगों के लिए कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 0.25 की कटौती की है। गौरतलब है कि इससे लोन धारकों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा जिनका होम लोन चल रहा है। उनको भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि आरबीआई ने नए साल से पहले की घर, कार खरीदारों का बड़ा गिफ्ट दिया है।
महंगाई दर में भी बड़े उलटफेर की उम्मीद – RBI Monetary Policy
संजय मल्होत्रा के अनुसार इस वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति अब 2% रहने का अनुमान है, जो हमारे पिछले अनुमान से लगभग 0.6% कम है। तीसरी तिमाही 0.6% पर है और चौथी तिमाही 2.9% तक बढ़ जाती है। अगले वर्ष पहली और दूसरी तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति क्रमशः 3.9 और 4% रहने का अनुमान है।
इस साल कितना रहेगा जीडीपी ग्रोथ
आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के तहत जीडीपी ग्रोथ में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार “इस वर्ष वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान है। यह हमारे पिछले अनुमानों से लगभग आधा प्रतिशत अधिक है। तीसरी तिमाही में 7% और चौथी तिमाही में 6.5% रहने का अनुमान है।
अगले वर्ष पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.7% और दूसरी तिमाही में 6.8% रहने का अनुमान है”। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था तेज से बढ़ रही है।
