Servokon Systems Limited: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रोनिक कंपनी Servokon Systems Limited लगातार नई ऊचाईयों को छू रही है। वहीं पीएम मोदी के क्लीन एनर्जी के सपने को साकार करने में लगातार सर्वोकॉन लगी हुई है। इसी बीच कंपनी ने Solinteg कंपनी के साथ सोलर और हाइब्रिड इन्वर्टर पर करार किया है, जो आने वाले समय में Clean Energy के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। सर्वोकॉन के उत्पादों की बात करें तो उनमे वोल्टेज स्टेबलाइजर्स रेंज, इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मर्स, स्पेशल ट्रांसफॉर्मर्स, सर्वोकोन पावर जनरेटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, ऑनलाइन यूपीएस, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, ऑनलाइन यूपीएस रेंज, गीजर रेंज और रिन्यूअल एनर्जी आदि शामिल हैं।
Servokon Systems Limited ने Solinteg कंपनी के साथ किया करार
देश की ज़्यादातर मैनुफ़ैक्चरिंग कंपनियां सर्वोकॉन के हाई पॉवर ट्रांसफ़ॉर्मर के प्रयोग से बिजली की खपत कम कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं। वहीं अब Servokon Systems Limited ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए Solinteg कंपनी के साथ सोलर और हाइब्रिड इन्वर्टर पर करार कर लिया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए लिखा कि “सर्वोकॉन अब भारत में उन्नत सौर + भंडारण तकनीक लाने के लिए दुनिया के अग्रणी ऊर्जा भंडारण समाधान प्रदाता, सोलिंटेग के साथ सहयोग कर रहा है।
इस साझेदारी का अर्थ है घरों और व्यवसायों के लिए अधिक स्मार्ट, स्वच्छ और विश्वसनीय बिजली”। बता दें कि सोलिनटेग एक अग्रणी प्रौद्योगिकी और नवीन सोच वाला उद्यम है, जो सौर ऊर्जा को वितरित ग्रिड में बुद्धिमानी से एकीकृत करने के लिए उन्नत और अनुकूलित ऊर्जा भंडारण समाधान प्रदान करता है। जिसमे इन्वर्टर बैटरी, हीट पंप और डीजल जेनरेटर शामिल है।
PM Modi के Clean Energy सपनों को सर्वोकॉन करेगी साकार
बता दें कि Clean Energy यानि स्वच्छ ऊर्जा वह ऊर्जा है जो, प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होती है और जिसके उत्पादन या उपयोग के दौरान पर्यावरण को कम या बिल्कुल भी नुकसान नहीं होता है। दूसरे शब्दों में, यह ऊर्जा स्रोत कम या शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं और वायु प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। यहीं वजह के ही सरकार सौर्य ऊर्जा पर ज्यादा जोर दे रही है, ताकि प्रकृतिक से अधिक से अधिक ऊर्जा मिल सके। गौरतलब है कि इस सपने को पूरा करने में Servokon Systems Limited लगातार साथ दे रही है। बताते चले कि सर्वोकॉन सिस्टम लिमिटेड के चेयरमैन Haji Kamruddin को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए London में Visionary Leader Of The Year समेत कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।