StarLink: भारत में इंटरनेट की खपत तेजी से बढ़ रही है, क्या बच्चा, क्या बूढ़ा और क्या नौजवान सभी इंटरनेट के बिन 1 मिनट भी रहना पसंद नहीं क रहे है। इसी बीच इंटरनेट की दुनिया में भारत नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। दरअसल जल्द एलन मस्क की कंपनी StarLink भारत में आने वाली है। बता दें कि स्टारलिंक कंपनी सीधे सैटेलाइट के माध्यम से देश के लोगों को नेट की सुविधा प्रदान करेगी, जो अपने आप में ऐताहिसक होगा। बता दें कि इससे दूर दराज या डिफेंस के लोगों को अधिक फायदा होने की उम्मीद है। भारत में अभी भी कई ऐसे गांव है, जहां इंटरनेट न के बराबर आता है। वहीं अब स्टारलिंक आने के बाद यहां भी लोग नेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय इसे लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने दी अहम जानकारी दी।
StarLink को लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने दी अहम जानकारी
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री Jyotiraditya Scindia ने StarLink के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी दूरसंचार के गुलदस्ते में एक और फूल की तरह है। मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा, हमारे पास ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी है और इसके साथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है जहां वायर्ड कनेक्शन आसानी से प्रदान नहीं किए जा सकते हैं। आने वाले दिनों में तीसरा लाइसेंस जारी किया जाएगा।
पहला लाइसेंस वनवेब को जारी किया गया था, दूसरा लाइसेंस रिलायंस को दिया गया था और तीसरा लाइसेंस स्टारलिंक को दिया जा रहा है। इसके बाद सरकार स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराएगी और जल्द ही देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।”
स्टारलिंक भारत के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर
मालूम हो कि अभी लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी यानि टॉवर के जरिए इंटनेट जरिए इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। वहीं कई जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर की कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। लेकिन अभी पहाड़ों पर, जंगलों में और दूर दराज इलाकों में जहां पहुंच पाना मुश्किल है, वहीं लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और इंटरनेट नहीं आता है। वहीं StarLink आने के बाद पूरे देशभर में सैटेलाइट के माध्यम से नेट मिलेगा, जिससे टॉवर की झंझट खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही आर्मी को भी इससे जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।