मंगलवार, जून 17, 2025
होमख़ास खबरेंStarLink: इंटरनेट की दुनिया में भारत का नया कीर्तिमान, देशवासी जल्द सैटेलाइट...

StarLink: इंटरनेट की दुनिया में भारत का नया कीर्तिमान, देशवासी जल्द सैटेलाइट की मदद से चला सकेंगे यूट्यूब और इंस्टाग्राम; Jyotiraditya Scindia ने दी जानकारी

Date:

Related stories

Top Educated MPs 2024: कोई लंदन तो कोई USA रिटर्न! शिक्षा के मामले में अव्वल हैं ये सांसद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top Educated MPs 2024: लोक सभा चुनाव 2024 के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद अब सभी 543 सीटों पर नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिली है और भाजपा के नेतृत्व में ये गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में है।

MP News: Jyotiraditya Scindia की मां Madhavi Raje सिंधिया के निधन से पसरा मातम, कई दिग्गजों ने जताया शोक

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज निधन हो गया। उनके निधन से मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मातम फैल गया है।

Uttarakhand News: देवभूमि को बड़ी सौगात, CM Dhami ने Dehradun-Pithoragarh के लिए शुरू की हवाई सेवा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में पर्यटन को राज्य के लिए आय का प्रमुख सोर्स माना जाता है। आंकड़ों के अनुसार राज्य की बहुसंख्यक आबादी रोजगार के लिए पर्यटन पर आश्रित है।

MP News: चुनाव के नतीजों से पहले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, BJP की जीत को लेकर कही ये अहम बात

MP News: देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बन रही हैं। वहीं 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा से पहले एमपी में बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस के दावे भी सामने आने लगे हैं।

StarLink: भारत में इंटरनेट की खपत तेजी से बढ़ रही है, क्या बच्चा, क्या बूढ़ा और क्या नौजवान सभी इंटरनेट के बिन 1 मिनट भी रहना पसंद नहीं क रहे है। इसी बीच इंटरनेट की दुनिया में भारत नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। दरअसल जल्द एलन मस्क की कंपनी StarLink भारत में आने वाली है। बता दें कि स्टारलिंक कंपनी सीधे सैटेलाइट के माध्यम से देश के लोगों को नेट की सुविधा प्रदान करेगी, जो अपने आप में ऐताहिसक होगा। बता दें कि इससे दूर दराज या डिफेंस के लोगों को अधिक फायदा होने की उम्मीद है। भारत में अभी भी कई ऐसे गांव है, जहां इंटरनेट न के बराबर आता है। वहीं अब स्टारलिंक आने के बाद यहां भी लोग नेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय इसे लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने दी अहम जानकारी दी।

StarLink को लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने दी अहम जानकारी

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री Jyotiraditya Scindia ने StarLink के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी दूरसंचार के गुलदस्ते में एक और फूल की तरह है। मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा, हमारे पास ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी है और इसके साथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है जहां वायर्ड कनेक्शन आसानी से प्रदान नहीं किए जा सकते हैं। आने वाले दिनों में तीसरा लाइसेंस जारी किया जाएगा।

पहला लाइसेंस वनवेब को जारी किया गया था, दूसरा लाइसेंस रिलायंस को दिया गया था और तीसरा लाइसेंस स्टारलिंक को दिया जा रहा है। इसके बाद सरकार स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराएगी और जल्द ही देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।”

स्टारलिंक भारत के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर

मालूम हो कि अभी लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी यानि टॉवर के जरिए इंटनेट जरिए इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। वहीं कई जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर की कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। लेकिन अभी पहाड़ों पर, जंगलों में और दूर दराज इलाकों में जहां पहुंच पाना मुश्किल है, वहीं लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और इंटरनेट नहीं आता है। वहीं StarLink आने के बाद पूरे देशभर में सैटेलाइट के माध्यम से नेट मिलेगा, जिससे टॉवर की झंझट खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही आर्मी को भी इससे जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories