Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंStock Market Today: बड़ी खबर! भारतीय शेयर मार्केट में आया भूचाल, 1000...

Stock Market Today: बड़ी खबर! भारतीय शेयर मार्केट में आया भूचाल, 1000 अंकों तक लुढ़का सेंसेक्स; निवेश से पहले इन्वेस्टर्स इन बातों का रखें खास ख्याल; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। Stock Market Today की बात करें तो सेंसेक्स करीब 1158 अंक लुढ़क गया है, वहीं निफ्टी 296 लुढ़क गया है। जिससे निवेशकों को कई करोड़ों का नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि सत्र के दौरान अस्थिरता बढ़ने के कारण अधिकांश व्यापक बाजार सूचकांक भी बेंचमार्क के अनुरूप गिर गए। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कई वजहों से भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आईए इस लेख के माध्यम से बताते है, वहीं इन्वेस्टर्स को निवेश के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1000 अंकों तक लुढ़कते ही शेयर मार्केट में आया भूचाल – Stock Market Today

अप्रैल के पहले दिन ही शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद निवेशकों के कई करोड़ रूपये डूब गए है। खबर लिखे जानें तक सेंसेक्स 1263 अंकों तक लुढ़क गया है, वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो इसमे भी गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी भी 329 अंकों तक लुढ़क गया है। अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ़ को लेकर चिंताओं के कारण आईटी शेयरों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.5% की गिरावट आई, जबकि इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 1% से ज़्यादा की गिरावट आई।

शेयर मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह रेसिप्रोकल टैरिफ

बता दें कि जब से अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के ऐलान किया है, उसके बाद से ही भारतीय शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं सबसे खास बात यह है कि Stock Market Today, 1200 से अधिक लुढ़क गया है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ की निवेशकों के कई करोड़ रूपये भी डूब गए है, जो एक चिंता का विषय है।

शेयर मार्केट में निवेश से पहले इन्वेस्टर्स इन बातों का रखें विशेष ध्यान

रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद Stock Market Today में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है, आने वाले दिनों में यह स्थिर हो सकते है, लेकिन लगातार गिरावट ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि पर निवेशकों के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि वे अभी कुछ समय के लिए इंतजार करें और शेयर मार्केट पर नजर बनाए रखें।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए साझा की गई है। यहाँ यह समझना ज़रूरी है कि शेयर बाज़ार में निवेश करना बाज़ार के जोखिमों के अधीन है। एक निवेशक के तौर पर, किसी को भी पैसा लगाने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। DNP INDIA HINDI कभी भी किसी को अपने यहाँ पैसा लगाने की सलाह नहीं देता है।

Latest stories