गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमख़ास खबरेंPM Kisan Yojana 21st Installment को लेकर केंद्र सरकार की खास तैयारी...

PM Kisan Yojana 21st Installment को लेकर केंद्र सरकार की खास तैयारी तेज, इन अन्नदाताओं के खाते में नहीं क्रेडिट होंगे 2 हजार रूपये; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

PM Kisan Yojana 21st Installment: केंद्र सरकार की तरफ से अन्नदाताओं को साल में कुल 6000 रूपये की धनराशि दी जाती है। हर 4 महीने पर अन्नदाताओं के खाते में 2000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है। इसी बीच पीएम किसान योजना के 21वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक नवंबर में किसान के खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 2000 रूपये की धनराशि भेजी जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन केंद्र सरकार इसकी तैयारी में लग गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि अन्नदाताओं की एक गलती और उनके खाते में नहीं आएगी 2000 रूपये की धनराशि, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

इन अन्नदाताओं के खाते में नहीं आएगी PM Kisan Yojana 21st Installment

जानकारी के मुताबिक नवंबर के महीने में अन्नदाताओं के खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की धनराशि भेजी जा सकती है। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में किसान इस लाभ से वंचित हो सकते है। अगर आपका भी नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से गायब हो गया है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले चेक करें कि आपके अकाउंट की ई-केवाईसी कंप्लीट है या नहीं, इसके अलावा अपना बैक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड जरूर चेक कर ले कि कहीं वह गलत तो नहीं। इनमे से एक बीच चीज पूरी नहीं है, तो उसे तुरंत पूरा कर लें, नहीं तो अन्नदाताओं के खाते में 2000 रूपये की धनराशि नहीं मिलेगी।

कब जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में अन्नदाताओं के खाते में 2000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है। बता दें कि अभी तक इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा पहुंच चुका है। इसके अलावा किसान इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ सेक्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद किसान बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनने के विकल्प दिखेगा, उसे चुन लें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है या नहीं।

गौरतलब है कि करोड़ों अन्नदाता पीएम किसान योजान की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि इसे लेकर अभी तारीख तक अधिकारिक ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से नहीं किया गया है।

Latest stories