Home ख़ास खबरें Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025: यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली,...

Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025: यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली, छठ से पहले बदल जाएगा ट्रेन टिकट बुकिंग नियम; इन लोगों को मिलेगी सहूलियत; जानें सबकुछ

Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025: ट्रेन टिकट नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा।

Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025: ट्रेन टिकट नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। बता दें कि त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है, वहीं अब टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रहा है, यानि अब टिकट बुकिंग का नियम बदलने वाला है। बता दें कि यात्रियों को यह शिकायत रहती थी कि तत्काल टिकट बुकिंग करते समय महज 1 मिनट में ही सीटें बुक हो जाती थी। इसी को देखते हुए रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। वहीं अब रेलवे 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षण टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है।

दिवाली, छठ से पहले बदल जाएगा ट्रेन टिकट बुकिंग नियम

बता दें कि रेल मंत्रालय की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार “यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ता तक पहुँचे और बेईमान तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग न हो, यह निर्णय लिया गया है कि 01.10.2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और उसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे।

हालांकि, वर्तमान में भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को पहले दिन आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी” (Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025)।

Train Ticket Rule Change from 1st Oct 2025 से कैसे यात्रियों को होगा फायदा

बता दें कि रेलवे की तरफ से इस नए नियम के लागू होने से यात्रियों को बड़ी संख्या में फायदा होने की उम्मीद है। रेलवे ने साफ कर दिया है कि स्टेशन पर खिड़की से सामान्य यानी जनरल टिकट लेने वालों को किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी. यात्री पहले की तरह स्टेशन पर खिड़की से आसानी से जनरल टिकट खरीद सकते हैं।

  • क्रिस और आईआरसीटीसी सभी क्षेत्रीय रेलों के साथ-साथ इस कार्यालय को सूचित करते हुए, प्रणाली में आवश्यक संशोधन करेंगे।
  • आम जनता की जानकारी के लिए उपरोक्त संशोधनों का सभी संभव माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जाएगा।
  • तदनुसार सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएँगे।
Exit mobile version