Home बिज़नेस Unclaimed Deposits: भारतीय बैंकों में लावारिस पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, कैसे...

Unclaimed Deposits: भारतीय बैंकों में लावारिस पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, कैसे पता करें कि आपके परिवार के नाम पर अनक्लेम्ड पैसा है या नहीं; जानें प्रोसेस

Unclaimed Deposits: देश के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये लावारिस पड़े हुए हैं। इतने सारे रुपयों का दावा करने वाला कोई भी नहीं है। ऐसे में कैसे पता करें कि आपके परिवार के नाम पर अनक्लेम्ड पैसा है या नहीं। आगे जानिए डिटेल।

Unclaimed Deposits
Photo Credit: Google, Unclaimed Deposits

Unclaimed Deposits: आज के टाइम में लगभग हर भारतीय का बैंक में खाता है। ऐसे में लोग अपने खातों में पैसा जमा करवाते हैं और उस राशि पर बैंक ब्याज देता है। आप कहेंगे कि यह तो हम जानते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि देश के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये बेनामी पड़ा हुआ है। ‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट में इस संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जुलाई में लोकसभा में एक लिखित उत्तर में अनक्लेम्ड पैसे के संबंध में अहम डिटेल साझा की थी। ऐसे में आप भी पता लगा सकते हैं कि क्या आपके परिवार के नाम पर अनक्लेम्ड पैसा है या नहीं। इसके लिए बेहद ही आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

Unclaimed Deposits होने के लिए क्या है आरबीआई का नियम

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि जून 2025 के अंत तक बैंकों के पास अघोषित जमा राशि 67003 करोड़ रुपये है। यह वो रकम है, जिस पर किसी ने अभी तक दावा नहीं किया है। दावा न की गई जमा राशि में बैंक अकाउंट और एफडी में पड़े रुपये भी शामिल हैं।

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि दावा न की गई जमा राशि के संबंध में आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ नियम बना रखे हैं। आरबीआई के मुताबिक, अगर किसी बैंक खाते में पड़े हुए रुपयों को लेने के लिए 10 साल तक कोई दावा नहीं करता है, उसे दावा न की गई जमा राशि मान लिया जाता है। ऐसे में आरबीआई उन पैसों को लावारिस घोषित कर देती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कि दावा न की गई जमा राशि का कैसे पता लगा सकते हैं।

दावा न की गई जमा राशि पर ऐसे कर सकते हैं क्लेम

अगर आपको लगता है कि आपके परिवार के नाम का कोई अनक्लेम्ड पैसा है, तो आप सरल प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर UDGAM सर्च करना है।
  • ऐसा करने के बाद जो सबसे पहले पोर्टल आएगा, उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद UDGAM पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना है। इस दौरान आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम समेत मांगी गई जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको उस व्यक्ति की डिटेल भरनी होगी, जिसके बैंक अकाउंट में पड़े रूपये पर आपको दावा करना है। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट सहित तमाम जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने उस व्यक्ति की बैंक डिटेल सामने आ जाएगी। आप चाहे तो उस डिटेल को एक पीडीएफ के तौर पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अंत में आपको उस बैंक में जाना होगा, जहां पर उस व्यक्ति का पैसा जमा था।

इस तरह से आप आसानी से अपने परिवार द्वारा दावा न की गई जमा राशि पर दावा कर सकते हैं।

Exit mobile version