Tomato Farming: सर्दी के मौसम में कुछ ऐसी सब्जियां हैं जो कि, किसानों के साथ गरीबों की किस्मत खोल सकती हैं। अगर आप भी सर्दी में कम मेहनत करके अच्छी कमाई कराने वाली किसी फसल को उगाने की सोच रहे हैं तो टमाटर की ये फसल उगा सकते हैं। टमाटर की खेती करने में ज्यादा खर्चा नहीं आता है। लेकिन ये कमाई अच्छी करा देती है। आपको बता दें, सारे टमाटरों की फसल अच्छा पैसा नहीं देती है। इसके लिए एक खास तरह की ब्रिड के बीज की आवश्यकता होती है।
Tomato Farming कैसे करें?
सर्दी के मौसम में अगर आप हाइब्रिड टमाटर लगाते हैं तो ये ज्यादा फायदा करा सकते हैं। टमाटर की इस किस्म की मार्केट में अच्छी डिमांड है।टमाटर की इस किस्म को सर्दी के मौसम में नवंबर से दिसंबर तक खेत में लगा सकते हैं। इसकी पैदावर में बहुत ही कम समय लगता है। हाइब्रिड टमाटर की फसल दो महीने में तैयार हो जाती है। इसका पौधा बहुत जल्द मोटे-मोटे लाल टमाटर देता है। जिसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है। सर्दी में उगने वाली फसलों में इसे सबसे प्रमुख माना जाता है। इन टमाटर के लिए रेतीली और दोमट मिट्टी की जरुरत होती है। इसमें खाद के रुप में गोबर डाल सकते हैं। इसका बीज या फिर नर्सरी से छोटे पौधे लाकर लगा सकते हैं। टमाटर की फसल को लगाने के लिए ज्यादा पानी की जरुरत भी नहीं पड़ती है। सर्दी में 10 से 12 दिन में पानी दे सकते हैं। पौधा जब बढ़ने लगे तो इसे रस्सी की मदद से आगे बढ़ा सकते हैं। हाइब्रि़ड टमाटर के एक पौधे में 100 से देढ़ सौ फल लग सकते हैं। अगर उन्नत किस्म का खाद और बीज के साथ अच्छी केयर की जाए तो एक पौधे से 200 टमाटर तक उग सकते हैं। मार्केट में इस टमाटर की काफी डिमांड है। जिसकी वजह से फसल के अच्छे दाम मिल जाते हैं।
टमाटर की अच्छी पैदावर के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
हाईब्रिड टमाटर की अच्छी फसल के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। असके लिए 6.0-6.8 पीएच लेवल की मिट्टी की जरुरत होती है। पौधे के विकास के लिए इसके आस-पास मजबूत लड़की और धागे का सहारा लगा सकते हैं। वहीं, समय-समय पर अच्छे खाद डाल सकते हैं।टमाटर का जब फूल और फल आने लगे तो सिंचाई का खास ध्यान रखें । इसके साथ कीडों के खात्मे के लिए अच्छी दवा को डालें।
