Home ख़ास खबरें निकाय चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत! महायुति की क्लीन स्वीप से...

निकाय चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत! महायुति की क्लीन स्वीप से विपक्षी खेमे में हलचल; क्या बीएमसी इलेक्शन पर भी पड़ सकता है असर?

Maharashtra Local Body Election Results 2025: निकाय चुनाव में महयुति को जबरदस्त जीत मिली है। बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार की गुट ने कुल 288 में से 215 सीटें जीतकर 70 फीसदी सीटों पर कब्जा कर लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या निकाय चुनाव परिणाम का असर बीएमसी इलेक्शन पर भी पड़ सकता है?

Maharashtra Local Body Election Results 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Maharashtra Local Body Election Results 2025: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम ने सूबे के बदलते सियासी समीकरण की ओर संकेत दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों यानी कुल 288 सीटों पर हुए चुनाव में सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन ने लगभग क्लीन स्वीप करते हुए कुल 215 सीटें जीत ली हैं।

महायुति को ये बड़ी जीत 15 जनवरी, 2026 को होने वाले बीएमसी चुनाव से ठीक पहले मिली है। सूबे के इस बदले समीकरण को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी खेमा में मची हलचल के बीच पूछा जा रहा है कि क्या बीएमसी इलेक्शन पर निकाय चुनाव परिणाम का असर पड़ सकता है? तो आइए इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के साथ महाराष्ट्र के बदले सियासी समीकरण पर चर्चा करते हैं।

निकाय चुनाव में महायुति की क्लीन स्वीप से विपक्षी खेमे में हलचल!

उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट हो या कांग्रेस या शरद पवार की एनसीपी। विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के रूप में सामने आए इस विपक्षी गठबंधन को निकाय चुनाव में झटका लगा है। 288 सीटों पर संपन्न हुए चुनाव में जहां महायुति करीब 70 फीसदी यानी 215 सीट जीतने में कामयाब रही है। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस को 35, शिवसेना यूबीटी 9 और एनसीपी (शप) को महज 7 सीटें मिली हैं।

बीजेपी ने 129, शिवसेना 51 और एनसीपी (अप) 35 सीटें जीकर निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप किया है। महायुति को मिली इस एकतरफा जीत के बाद विपक्षी खेमा में हलचल तेज हो गई है। पहले महाराष्ट्र में लोकसभा जीतकर विधानसभा और निकाय चुनाव में बुरी तरह पराजित हुई महा विकास अघाड़ी के लिए अब समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं जिसको लेकर मंथन का दौर जारी है।

क्या बीएमसी इलेक्शन पर भी पड़ सकता है निकाय चुनाव परिणाम का असर?

निकाय चुनाव के परिणाम ने महाराष्ट्र में बदले समीकरण के संकेत दिए हैं। शिंदे गुट की शिवसेना का 54.9 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट के साथ 51 सीट जीतना बताता है कि जनता ने एकनाथ की शिवसेना को ही असली शिवसेना माना है। वहीं बीजेपी का 63.1 फीसदी की स्ट्राइक रेट के साथ 129 सीटें जीतना दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल की जमीनी राजनीति, स्थानीय नेतृत्व और संसाधनों के बेहतर समन्वय पर मुहर लगाया है।

यही वजह है कि इस बदले समीकरण को बीएमसी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है जिसके तहत 15 जनवरी, 2026 को मुंबई की 29 नगर पालिका सीटों पर चुनाव होंगे। बीएमसी शिवसेना का गढ़ रहा है। ऐसे में निकाय चुनाव में महायुति को मिली सफलता बीएमसी में भी झलक सकती है। यही वजह है कि बीएमसी चुनाव पर इस परिणाम के असर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और बीएमसी चुनाव नतीजें किसके पक्ष में जाते हैं।

Exit mobile version