Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार ऐसे लोगों की मदद करने में लगी है, जो अपना बिजनेस या फिर अपने पैरों पर खड़े होने की सोच रहे है। उन लोगों की सरकार मदद कर रही है। दरअसल इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को 50 लाख से 1 करोड़ की धनराशि प्रदान की जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता और सहयोग प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के तहत मिलेंगे इतने लाख रूपये
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत जो महिलाएं हस्तशिल्प, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण या डेयरी सेक्टर में खुद का बिजनेस कर सकती है। इस स्कीम के तहत सरकार नया बिजनेस करने या पुराने बिजनेस का विस्तार करने या आधुनिकीकरण के लिए भी लोन देती है। अगर इसके फायदे की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 15% (अधिकतम ₹12,00,000), बीपीएल श्रेणी के लिए 20% (अधिकतम ₹18,00,000), महिला उद्यमियों के लिए 6% तथा पुरुषों के लिए 5% ब्याज अनुदान गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों के लिए देय होगा। हालांकि उसके लिए आवेदकों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड, पता प्रमाण, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। अगर योग्ता की बात करें तो आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए। महिला स्वयं सहायता समूह या इन समूहों का समूह (क्लस्टर/फेडरेशन) राज्य सरकार के किसी भी विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है। समूहों के क्लस्टर/फेडरेशन की स्थिति में नियमानुसार सहकारिता अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत होना आवश्यक होगा।
इस योजना के तहत कैसे करें अप्लाई
- आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और “आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अलर्ट” बटन पर क्लिक करें और पेज SSO पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।
- अब क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर “योजना के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- पेज पर आपको 7 चरणों में आवेदन पत्र भरना होगा।
- सारी प्रक्रिया पूरा करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
