Home ख़ास खबरें New Aadhaar App: पहचान चोरों पर लगी लगाम, परिवार और अपने आधार...

New Aadhaar App: पहचान चोरों पर लगी लगाम, परिवार और अपने आधार कार्ड को ऐप में ऐसे रखें सुरक्षित, घर बैठे बदले नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ

New Aadhaar App: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से घर बैठे ही नाम, पता, जन्मतिथि सहित तमाम सारे अपडेट अब फोन पर ही कर सकेंगे। इसके लिए आधार केन्द्र जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

New Aadhaar App
New Aadhaar App: Picture Credit: Google

New Aadhaar App: आधार कार्ड जिसे भारतीय नागरिक होने के मुख्य पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। पिछले कुछ समय से लोगों के आधार कार्ड का कुछ असमाजिक तत्व गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा मडंरा रहा है। लेकिन अब इस समस्या का हल यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकल लिया है।UIDAI ने आधारकार्ड ऐप को लॉन्च कर दिया है। इसके आने से अब लोगों को आधार कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर कहीं घूमने की जरुरत नहीं है। आधार ऐप में नागरिक अपनी और पूरे परिवार के आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रख सकता है। इसके साथ ही जरुरत के हिसाब से अपनी जानकारी को शेयर कर सकता है। वहीं, तमाम सारे अपडेट घर बैठे कर सकता है।

New Aadhaar App का कैसे करें इस्तेमाल?

आधार ऐप का इस्तेमाल एंड्राइड और आईओएस दोनों मोबाइल यूजर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोप पर जाना होगा।

इसके बाद आधार ऐप को डाउनलोड करना होगा। यहां पर अपनी निजी जानकारी भरकर आधार ऐप को परमिशन देनी होगा। इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद यूजर को ओटीपी या फिर अपने चेहरा का ऑथेंटिकेशन करना होगा। वेरिफआई होते ही आधार ऐप में अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद सुरक्षा के लिए पिन नंबर डालना होगा। जरुरत पड़ने पर यूजर एक क्लिक से संबंधित जानकारी को साझा कर सकता है। आधार ऐप के आने से पहचान पत्र की कॉपी लेकर घूमने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

ई-आधार ऐप का भारतीय नागरिक को कैसे मिलेगा फायदा?

आधार ऐप के आने से लोगों को सबसे ज्यादा फायदा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी अहम जानकारियों को अपडेट करने से मिलेगा। क्योंकि वो इस ऐप के जरिए घर बैठे इन चीजों को अपडेट कर सकेंगे। वहीं, आधार सर्विस सेंटर पर लगने वाली भीड़ की लाइन से भी राहत पा सकेंगे। इसके साथ ही घर बैठे डुप्लीकेट आधार कार्ड को बनवाने किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे आधार ऐप को डाउनलोड करके इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

Exit mobile version