Chatgpt Aadhaar Card Misuse: अभी तक लोग जिस Artificial Intelligence यानी AI को क्रिएटिविटी का किंग समझ रहे थे अब, यही उनकी सुरक्षा के लिए आफत बनता जा रहा है। दरअसल, Chatgpt से नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड चुटकियों में बन जा रहे हैं। जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। Social Media पर यूजर्स चैटजीपीटी से झटपट आईडी कार्ड बना रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। ये नकली पहचान पत्र इतने असली लग रहे हैं कि, इन्हें पहली नजर में पहचान पाना भी बहुत मुश्किल है। AI की वजह से यूजर्स को प्राइवेसी को लेकर पहले से ही काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था और अब तो उनकी पहचान पर ही सवाल खड़े कर सकता है। आज हम आपको AI से बने Aadhaar और PAN Card की पहचान कैसे करें? इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
AI-generated Aadhaar और PAN Card ने यूजर्स की बढ़ाई टेंशन
OpenAI का ChatGPT दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। इससे लिखने से लेकर एडिटिंग और ग्राफिक्स तक के हैवी काम चुटकियों में कराए जा सकते हैं।
लेकिन ChatGPT Image Tool अब आधार कार्ड और पैन कार्ड बना रहा है। ये सुविधा GPT-4o में मिल रही है। इसकी मदद से Fake identity Documents तैयार किए जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने नकली आधारकार्ड और पैन कार्ड बनाकर शेयर किए हैं। इन AI-generated Aadhaar और PAN Card को देखकर यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है। इसके साथ ही वह हैरान भी हैं।
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान का एक पत्र है। जिसमें 12 नंबर होते है। ये एक पहचान के प्रमाण पत्र का काम करता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी और गैर सरकारी हर क्षेत्र में हो रहा है। इसकी वैधता जीवनभर के लिए है।
पैन कार्ड क्या है?
इसी तरह पैन कार्ड यानी की Permanent Account Number का इस्तेमाल भी एक पहचान पत्र के रुप में किया जाता है। इसमें 10 नंबर होते हैं। इसे इनकम टैक्स की तरफ से जारी किया गया है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर तमाम जरुरी संस्थाओं में किया जाता है।
कैसे पहचानें AI से बने Aadhaar और PAN Card ?
1.AI-generated images से बने आधारकार्ड और पैन कार्ड के हिन्दी और इंग्लिश फॉन्ट के साइज में फर्क होता है। ध्यान से देखने पर इनकी पहचान की जा सकती है।
2.आधार और पैन के डिजाइन में भी फर्क दिखेगा। इसमें कोलन, स्लैश और कॉमा को ध्यान से देखने के बाद AI और असली की पहचान की जा सकती है, क्योंकि इसमें फर्क होता है।
3.आधार और पैन कार्ड के ऊपर Government of India के लोगो में फर्क होता है। AI से बने पहचान पत्र को इससे पहचाना जा सकता है।
4.QR code को स्कैन करके भी असली और नकली पहचान पत्र की पहचान की जा सकती है।