Home ख़ास खबरें PM Kisan Yojana के तहत इस तारीख को खटाखट आएंगे पैसे, इन...

PM Kisan Yojana के तहत इस तारीख को खटाखट आएंगे पैसे, इन अन्नदाताओं के खाते में ट्रांसफर नहीं की जाएगी धनराशि; जानें केंद्र सरकार की मंशा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 21वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। यानि अब किसानों के खाते में खटाखट पैसे आ जाएंगे।

PM Kisan Yojana
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। दअरसल पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 21वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। यानि अब किसानों के खाते में खटाखट पैसे आ जाएंगे। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे भी अन्नदाता है, जिनके खाते में इस बार योजना की 21वीं किस्त जारी नहीं की जाएगी। इसकी जानकारी खुद पीएम किसान योजना के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। गौरतलब है करोड़ों किसान इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

इस दिन अन्नदाताओं के खाते में आएगी PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के खाते में 2000 रूपये ट्रांसफर किए जाते है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी खुद पीएम किसान योजना के अधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

जिसमे लिखा गया है कि “किसान-किसान की 21वीं किस्त का स्थानांतरण दिनांक-19 नवंबर 2025 कृपया लिंक पर क्लिक करें और अभी पंजीकरण करें। https://pmevents.mygov.in”

इन अन्नदाताओं के खाते में नहीं ट्रांसफर की जाएगी धनराशि

पीएम किसान योजना के तहत करोड़ो किसानों के खाते में 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। लेकिन किस्त जारी होने के बाद भी कई किसानों की शिकायत होती है कि उनके खाते में पैसे नहीं आएं तो हम आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योकि उन अन्नदाताओं ने E-KYC नहीं कराया होता है। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो जिन किसानों ने PM Kisan Yojana के तहत ई-केवाईसी नहीं कराई है उनके खाते में 21वीं किस्त नहीं आएगी।

इसके अलावा उनका अगर बैंक डिटेल सही नहीं होता है, तो भी अकाउंट में पैसा नहीं आएगा। इसके अलावा अगर आपने मांग गई जानकारी गलत दर्ज की होगी, तो भी अन्नदाताओं के खाते में पैसे नहीं आएंगे। यानि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो गलत तरीके से पैसे प्राप्त कर रहे है।

Exit mobile version