Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, निर्यातकों के लिए क्रेडिट...

CM Yogi Adityanath: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, निर्यातकों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना लॉन्च; यूपी के मुख्यमंत्री ने जताया आभार

CM Yogi Adityanath: नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (सीजीएसई) शुरू करने को मंजूरी दे दी। इसके तहत राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) द्वारा सदस्य ऋणदाता संस्थानों (एमएलआई) को 100% ऋण गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा। इससे एमएसएमई सहित पात्र निर्यातकों को 20000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त ऋण सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से मोदी सरकार का आभार जताया है।

इस योजना से भारतीय निर्यातकों को कैसे होगा लाभ?

इस योजना से भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ने और नए व उभरते बाजारों में विविधीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। CGSE के तहत ज़मानत-मुक्त ऋण पहुँच को सक्षम करके, यह तरलता को मज़बूत करेगा, सुचारू व्यावसायिक संचालन सुनिश्चित करेगा और 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति को सुदृढ़ करेगा। यह आत्मनिर्भर भारत की ओर भारत की यात्रा को और मज़बूत करेगा।

निर्यात भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 21 प्रतिशत रहा। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात का महत्वपूर्ण योगदान होता है। निर्यातोन्मुखी उद्योग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 45 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं और एमएसएमई कुल निर्यात में लगभग 45 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

CM Yogi Adityanath ने केंद्र सरकार का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने हेतु सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (CGSE) को मंजूरी दिया जाना सराहनीय कदम है।

यह योजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सशक्त करने के साथ ही भारतीय निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को नई गति देगी तथा नए और उभरते बाजारों में विविधीकरण को प्रोत्साहित करेगी”।

Exit mobile version