Sunday, May 25, 2025
Homeख़ास खबरेंVande Bharat Sleeper Train पर आ गई बड़ी अपडेट, नई दिल्ली रेलवे...

Vande Bharat Sleeper Train पर आ गई बड़ी अपडेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस स्टेट के बीच होगा संचालन; रूट जान यात्री हो जाएंगे गदगद

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: देशभर में वंंदे भारत ट्रेन के सफल परिचालन के बाद अब जल्द पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ सकती है। मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस साल के अंत में 10 नई Vande Bharat Sleeper Train कई रूटों पर चल सकती है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि रेलवे, दिल्ली से सिकंदराबाद के बीच इस ट्रेन को चलाने की योजना बना रहा है। नार्थ से साउथ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बढ़ाने के लिए इसे चलाया जाता है, चलिए आपको बताते है रूट, किराया, टाइमिंग व अन्य जरूरी डिटेल।

नई दिल्ली से सिकंदराबाद के बीच होगा Vande Bharat Sleeper Train का परिचालन

बता दें कि रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद के Vande Bharat Sleeper Train चलाने की योजना बना रहा है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। मालूम हो कि दिल्ली से सिंकदराबाद के दूरी 1600 से अधिक किलोमीटर की है। जहां अभी पहुंचने में करीब 25 से 30 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस नए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने के बाद यात्री मात्र 20 घंटे में दूरी तय कर सकेंगे, जिससे समय तो बचेगा ही, साथ ही यात्री सेफ्टी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। हालांकि रेलवे की तरफ से इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द इसकी घोषणा हो सकती है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत जान रह जाएंगे दंग

बता दें कि अभी भारत में तेजस, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत ट्रेन को प्रीमियम ट्रेनों में गिना जाता है, हालांकि इन ट्रेनों से भी ज्यादा आधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाया गया है, जिसमे सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे, साथ ही सीटों को भी काफी आरामदायक बनाया गया है। इसके अलावा इसमे आधुनिक टॉयलेट, सैफ्टी गियर, एलचबी कोच, पैंट्री की सुविधा समेत कई आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Vande Bharat Sleeper Train की रूट जान यात्री हो जाएंगे गदगद

बता दें कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग नई दिल्ली से साउथ यानि हैदराबाद, बैंगलोर, सिकंदराबाद का रूख करते है, हालांकि इस रूट पर लिमिटेड प्रिमियम ट्रेनें है, जिसके कारण यात्रियों को कई बार टिकट नहीं मिलता है। वहीं अब नई Vande Bharat Sleeper Train के बाद यात्री आसानी से 1600 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे, रेलवे द्वारा अनुमानित रूट की बात करें तो आगरा कैंट, ग्वालियर, वी लक्ष्मीबाई, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह और काजीपेट होते हुए सिकंदराबाद जंक्शन पहुंचेगी। वहीं टाइमिंग और किराए को लेकर अभी अपडेट सामने नहीं आया है।

Latest stories