सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमख़ास खबरेंVande Bharat Sleeper Train: चीते जैसी रफ्तार के साथ आधुनिक सुविधाएं, देश...

Vande Bharat Sleeper Train: चीते जैसी रफ्तार के साथ आधुनिक सुविधाएं, देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्लीपर ट्रेन पटरियों पर जल्द भरेगी फर्राटा; चेक करें संभावित रूट

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: देशभर में रेल नेटवर्क तेजी से बिछ रहा है। वैसे तो देशभर में कई प्रीमियम ट्रेनों का संचालन जारी है, लेकिन एक ऐसी ट्रेन है जो कुछ ही सालों में यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। हम बात कर रहे है वंदे भारत ट्रेन के बारे में, देश के लगभग सभी राज्यों से इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन जारी है। वहीं अब जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन यानि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दूसरी ट्रेन भी बनकर तैयार हो गई है और जल्द ही इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। चलिए आपको बताते है कि यह बाकी प्रीमियम ट्रेनों से कैसे अलग होने वाली है।

चीते जैसी रफ्तार के साथ मिलेगी आधुनिक सुविधाएं – Vande Bharat Sleeper Train

देश की सबसे चर्चित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि इस ट्रेन की चीते जैसी रफ्तार होगी। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। हालांकि यह चुनिंदा रूट पर ही संभव है, लेकिन भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार लगातार ट्रैक को अपग्रेड करने में लगी हुई है। इसके अलावा इसके प्रथम श्रेणी के केबिन का इंटीरियर 5-स्टार होटल जैसा है, जिसमें रीडिंग लाइट, चार्जिंग पॉइंट और आलीशान सीटें हैं जो यात्रियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। वहीं अब इसके रूट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

रूट को लेकर क्या है भारतीय रेलवे की तैयारी

यात्रियों के बीच रूट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अभी रेलवे की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा तो रूट को लेकर नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अुनसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलाई जा सकती है। या फिर दिल्ली से मुंबई के बीच इस ट्रेन का संचालन हो सकता है। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि साउथ में भी एक ट्रेन का संचालन हो सकता है। हालांकि रेलवे की तरफ से अभी तक रूट को लेकर मुहर नहीं लगी है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए, बार-बार दरवाजे खुलने के बावजूद ट्रेन के अंदर का तापमान नियंत्रित रहेगा, जिससे आरामदायक वातावरण सुनिश्चित होगा।

Latest stories