Home ख़ास खबरें गुड न्यूज! इस महीने तक पटरियों पर फर्राटा भरेगी 120 नई Vande...

गुड न्यूज! इस महीने तक पटरियों पर फर्राटा भरेगी 120 नई Vande Bharat Sleeper Train; इस मामलों में अन्य प्रीमियम ट्रेनों को देगी टक्कर

Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित ट्रेनों में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

Vande Bharat Sleeper Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित ट्रेनों में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, रेल प्रेमी बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे है। अगर इस ट्रेन की खासियत की बात करें तो ये प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी, तेजस को कड़ी टक्कर देगी। मालूम हो कि अभी देश के लगभग सभी राज्यों से वंदे भारत ट्रेन का संचालन जारी है। हालांकि यह ट्रेन कम दूरी की है, लेकिन नई Vande Bharat Sleeper Train को खासकर लंबी दूरी के लिए बनाया गया है, ताकि यात्री लंबी दूरी का सफर आसानी से कर सकते है। वहीं अब खबर सामने आ रही है, आने वाले कछ सालों में 120 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों को मिलेगी।

पटरियों पर फर्राटा भरेगी 120 नई Vande Bharat Sleeper Train

मालूम हो कि भारतीय रेलवे की तरफ से 200 Vande Bharat Sleeper Train के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारों को ठेके दिए हैं। इनमें से, काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड 16 डिब्बों वाली 120 ट्रेनों की आपूर्ति करेगा। वहीं अगर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बात करें तो सितंबर 2025 तक इसका संचालन हो सकता है, हालांकि रूट और इसे लेकर रेलवे की तरफ से अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। रेल मंत्री ने कुछ महीने पहले की कहा था कि 2025 के अंत तक देश को 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल सकती है, सबसे खास बात है कि यह ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी, यानि यात्रियों को मस्त वीआईपी वाली फील आएगी।

इस मामलों में अन्य प्रीमियम ट्रेनों को देगी टक्कर

बता दें कि कई रूटों पर Vande Bharat Sleeper Train का संचालन शुरू हो सकता है। बता दें यह ट्रेन से स्लीपर होगी और लंबे रूटों पर चलाई जाएगी। जिससे आरामदायक सफर करके यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।इस ट्रेन के खासियत की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेक पर दौड़ेगी।सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी पूरी ट्रेन। किसी आपातकालीन स्थिति में यात्री, लोको-पायलट या ट्रेन मैनेजर से बात कर सकेंगे। इसके अलावा इस ट्रेन में कई अन्य खासियत है, जो बाकी प्रीमियम ट्रेनों से यूनिक और आधुनिक बनाती है। इसके अलावा अगले कुछ सालों करीब 20 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

Exit mobile version