Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेन के बाद अब जल्द भारत की पहली लंबी दूरी वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की चर्चाएं तेज हो गई है। ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे दिल्ली से चेन्नई के बीच Vande Bharat Sleeper Train चलाने की योजना बना रही है। बताते चले कि चेन्नई भारत के सबसे व्यवस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है और बड़ी संख्या में लोग नई दिल्ली, और नॉर्थ के कई राज्यों से लोग चेन्नई आते जाते है, माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है कि इसका किराया रूट व अन्य डिटेल।
दिल्ली से चेन्नई के बीच Vande Bharat Sleeper Train भरेगी रफ्तार
रेल मंत्रालय जल्द ही दिल्ली और चेन्नई सहित अपने विशाल नेटवर्क पर बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। बता दें कि राजधानी, दुरंतों के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ये तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी जो दिल्ली स चेन्नई के बीच चलेगी। बता दें कि दिल्ली से चेन्नई की दूरी लगभग 2300 किलोमीटर की है। अभी यात्रियों को 30 से 35 घंटे का समय लगता है। लेकिन इस ट्रेन के चलने के बाद मात्र 25 से 27 घंटे में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कितना होगा किराया
बता दें कि इस ट्रेन में 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच शामिल होंगे। अगर इसके किराए की बात करें तो राजधानी की बराबार रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक 3 टियर कोच का किराया 4300 रूपये, सेकेंड एसी का किराया 5800 और फस्ट एसी क किराया 7200 रहने की उम्मीद है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इस ट्रेन का क्या होगा रूट?
अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो यात्रा के दौरान यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से खुलेगी और आगरा कैंट, ग्वालियर, वी लक्ष्मीबाई जेएचएस, भोपाल, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल और विजयवाड़ा जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। माना जा रहा है कि रेलवे की तरफ से जल्द इसकी जानकारी दी जा सकती है। बता दें कि इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे समेत कई हाईटैक सुविधा मिलेगी, जो राजधानी और दुरंतों से कई अलग होगी।