Vande Bharat Sleeper Train: छठ दिवाली के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन टिकट की मारामारी इतनी ज्यादा है कि मात्र चंद मिनटों में सभी ट्रेनों की बुकिंग पूरी हो जा रही है, हालांकि यह नया नहीं है, हर साल की स्थिति यही होती है, कभी रेलवे की वेबसाइट नहीं चलती तो कभी हजारों टिकट मात्र चंद मिनटों में बुक हो जा रही है। वहीं अब छठ से पहले भारतीय रेलवे घर जानें वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। जानकारी के मुताबिक जल्द दिल्ली से पटना के बीच Vande Bharat Sleeper Train स्लीपर ट्रेन का संचालन हो सकता है। माना जा रहा है कि यह दिवाली या उसके पास शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पटना से दिल्ली के बीच हो सकता है Vande Bharat Sleeper Train का परिचालन
दिवाली. छठ पूजा से पहले रेलवे बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। जानकारी के मुताबिक देश की पहली Vande Bharat Sleeper Train का संचालन दिल्ली से पटना के बीच हो सकता है। गौरतलब है इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को खासकर लंंबी दूरी के लिए ही बनाया गया है, ताकि यात्री आरामदायक सफर के साथ अपनी यात्रा को पूरी कर सके। नई ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से पटना की कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ सकती है। इसके अलावा इस ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधांंए होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सीधा राजधानी, तेजस, दुरंतों जैसी ट्रेनों को कड़ी टक्कर देगी।
वंदे भारत ट्रेन खासियत आ जाएगा मजा
इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, आरामदायक सीट, हाई क्लास टॉयलट, खाने पीने की सुविधा समेत कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो इन दोनों ट्रनों से इस ट्रेन को बिल्कुल अलग बनाती है। अगर दिल्ली से पटना जाने वाली तेजस ट्रेन के किराए की बात करें तो फस्ट एसी के किराया की बात करें तो 4220 रूपये है, वहीं सेकेंड एसी के किराए की बात करें तो 3415 है, और थर्ड एसी के किराए की कीमत 2485 के आसपास है। वहीं अगर दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train की बात करें तो इसका भी किराया तेजस और राजधानी के आसपास ही रहने की उम्मीद है, लेकिन सुविधा की बात करें तो दोनों ट्रेनों के मुकााबले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अधिक सुविधाएं मिलेगी, साथ ही अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी कम समय लगेगा।