Vande Bharat Sleeper Train: देश के कई रूटों पर जल्द भारतीय रेलवे जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए बनाई जा रही है, ताकि यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, अभी जो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, उसमे सिर्फ बैठने की सीट और यह ट्रेन अधिकतम 500 किलोमीटर तक ही दौड़ती है, लेकिन नई Vande Bharat Sleeper Train को 1000, 1500 और उससे अधिक किलोमीटर की दूरी के लिए बनाया जाएगा। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन तेजस, राजधानी, शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेनों को टक्कर देगी और उनसे कई गुणा अधिक आधुनिक होगी।
Vande Bharat Sleeper Train के संचालन पर आ गई लेटेस्ट अपडेट
देश की सबसे चर्चित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। लंबे वक्त से रेल प्रेमी इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन बन के पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद की जा रही है, कि दीवाली या उससे पहले इस ट्रेन को चलाया जा सकता है। वहीं रूट को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है, क्योंकि बिहार को लगातार नई-नई ट्रेनों का तोहफा मिल रहा है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि पटना से दिल्ली के बीच इसका संचालन शुरू हो सकता है। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन को लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि यात्री अपना काम करके ट्रेन पर बैठे और आराम से सुबह ताजगी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
बता दें कि अभी भारत में तेजस, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत ट्रेन को प्रीमियम ट्रेनों में गिना जाता है, हालांकि इन ट्रेनों से भी ज्यादा आधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाया गया है, जिसमे सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे, साथ ही सीटों को भी काफी आरामदायक बनाया गया है। इसके अलावा इसमे आधुनिक टॉयलेट, सैफ्टी गियर, एलचबी कोच, पैंट्री की सुविधा समेत कई आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यानि यह साफ है कि इस ट्रेन में सफर करना अपने आप में एक लग्जरी फील होगा। वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो अधिकतम 5000 और न्यूनतम 2500 रूपये तक हो सकता है। हालांकि यह एक अनुमान है, इसे लेकर रेलवे ने अभी तक किसी प्रकार की ऐलान नहीं किया है।