Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंयात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train के यात्रियों का...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train के यात्रियों का इन दो स्टेशनों पर होगा ठहराव; वजह जान रह जाएंगे भौचक्के

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द ही Vande Bharat Sleeper Train चलाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे दिल्ली से श्रीनगर के बीच पहुंच और आसान हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जा सकता है, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव दो जगहों पर हो सकता है। दरअसल दिल्ली से चलकर श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को सबसे पहले कटरा रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा, जिसके बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठकर श्रीनगर तक पहुंचना होगा।

Vande Bharat Sleeper Train के यात्रियों का इन दो स्टेशनों पर होगा ठहराव

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन डायरेक्ट श्रीनगर तक नहीं जाएगी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से चलकर पहले कटरा पहुंचेगी, इसके बाद दूसरी ट्रेन उन्हीं यात्रियों के साथ कटरा से श्रीनगर तक जाएगी, यानि यात्रियों को दिल्ली से दो बार रूकना होगा। माना जा रहा है कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से किया जा रहा है।

इन वजह से यात्रियों को दो बार ट्रेन करनी होगी चेंज

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train को पहले कटरा स्टेशन पर रोकर यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बिठाकर कटरा से श्रीनगर रवाना किया जाएगा। माना जा रहा है कि रेलवे ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित अपने गंणतव्य तक पहुंचाया जा सकें। इसके अलावा कटरा के बाद रियासी, श्रीनगर समेत सभी स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। वहीं यह इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई ट्रेन सीधा दिल्ली से श्रीनगर पहुंचेगी। हालांकि इस परिचालन को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं कई गई है।

Vande Bharat Sleeper Train की खासियत

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 5 स्टार जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन में गर्म पानी की सुविधाएं उपलब्ध होगा। इसमे मॉड्यूलर टॉइलर, मॉड्यूलर पैंटरी, डिस्पले पैनल, और कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा रीडिंग लाइट, आरामदायक सीट, सेंसर आधारित दरवाजे समेत कई जीचे शामिल होंगी।

Latest stories