Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित और लंबी रूट की ट्रेन का जल्द इंतजार खत्म होने जा रहा है, इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के सफल संचालन के बाद अब रेलवे इसका अपडेटेड वर्जन यानि इसका स्लीपर ट्रेन लाने जा रही है, जो लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी, साथ ही इसमे स्लीपर सीट के साथ-साथ राजधानी और तेजस से भी अधिक सुविधाएं रहने की उम्मीद है। इसके अलावा यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकती है। चलिए आपको बताते है कि यह ट्रेन कब से चलेगी, रूट व अन्य जरूरी डिटेल
कब से शुरू होगा Vande Bharat Sleeper Train का संचालन
अगर हम Vande Bharat Sleeper Train की बात करें तो इस ट्रेन का संचालन दिवाली से पहले शुरू होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वंदे (भारत) स्लीपर का परीक्षण हो चुका है और वे तैयार हैं। हम एक साथ दो ट्रेनें चलाने की योजना बना रहे हैं। हम दूसरी ट्रेन के निर्माण का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके 15 अक्टूबर तक आने की उम्मीद है।
चूँकि यह एक दैनिक सेवा है, इसलिए हम स्लीपर के दूसरे रेक का इंतज़ार कर रहे हैं।” यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि दिवाली से पहले इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन राजधानी, तेजस जैसी ट्रेनों से भी काफी अधिक है। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
किस रूट पर होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक जल्द देश की चर्चित ट्रेन यानि वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। अगर रूट की बात करें तो इसे लेकर रेलवे की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चल सकती है। बता दें कि बीते कुछ महीनों में बिहार को दर्जनों ट्रेनों की सौगात मिली है, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नई नवेली ट्रेन दिल्ली और पटना के बीच चल सकती है।