Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का लगातार संचालन जारी है। देशभर के लगभग सभी राज्यों बड़ा तादात में हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा भी मिल रहा है। मालूम हो कि अभी देश की सभी ट्रेनों के संचालन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन एक ऐसी हाईस्पीड ट्रेन है जिसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। चलिए आपको बताते है इसके संचालन और फीर्चस से जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी Vande Bharat Sleeper Train?
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के बाद इसका लेटेस्ट वर्जन स्लीपर ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर अहम जानकारी दी थी। लेकिन क्या आपको पता है कि यह ट्रेन बाकी ट्रेनों से बिल्कुल स्पेशल और अलग होने जा रहा है। मालूम हो कि अभी ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर की है, लेकिन इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटे है।
ट्रायल के दौरान यह अपने अधिकतम स्पीड से दौड़ी थी, जिसके बाद सवाल उठ रहे है कि क्या यह ट्रेन 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी, तो हम आपको बता दें कि अभी यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, हालांकि कुछ चुनिंदा रूट पर ही यह संभव है, लेकिन रेलवे जल्द ही ट्रेक को अप्रगेड करने में लगी हुई है, यानि कुछ महीनों पर ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे तक दौड़ सकती है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत जान रह जाएंगे दंग
बता दें कि Vande Bharat Sleeper Train को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है। यह है इस ट्रेन की 10 खासियत
- यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेक पर दौड़ेगी।
- सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी पूरी ट्रेन।
- किसी आपातकालीन स्थिति में यात्री, लोको-पायलट या ट्रेन मैनेजर से बात कर सकेंगे।
- यात्रियों को आरामदायक सीट के साथ-साथ चार्जिंग सुविधा, हाईटैक बाथरूम भी मिलेंगे।
- आने वाले स्टेशनों के बारे में यात्रियों को मिलेगी सूचना।
- इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्री बेहद कम समय में पूरी हो सकेगी।
- ट्रेन में इंटीग्रेटेड कोच मॉनिटरिंग सिस्टम रहेंगे जो एसी और लाइटिंग जैसे सुविधाओं को निगरानी करेगा।
- आग या करेंट जैसे दिक्कतों से निपटने के लिए फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल के अनुरूप इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है।
हालांकि अभी तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की फाइनल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द इस ट्रेन का संचालन हो सकता है।