Vande Bharat Train: 19 अप्रैल को पीएम मोदी कश्मीर जाएंगे, जहां वह घाटी की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कटरा से श्रीनगर कई तक चलेगी, बता दें कि यह पहली बार होगा जब कोई ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी, वहीं PM Modi के आगमन से पहले आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर Vande Bharat Train ट्रायल पूरा किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएम मोदी घाटी के लोगों को अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिससे माना जा रहा है, कि वहां के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ी कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train
महज 4 दिन बाद कश्मीर के लोगों को पहली बार कोई सैमी हाई स्पीड ट्रेन मिलने जा रही है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन चेनाब नदी पर बना दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा, इसके साथ 272 किलोमीटर लंबे इस UBSRL रेल लिंक पर भारत की पहली हाई स्पीड Vande Bharat Train चलने जा रही है, इससे ना सिर्फ अन्य राज्यों से डायरेक्ट कश्मीर से कनेक्ट बनेगा, इसके अलावा कटरा से डायरेक्ट श्रीनगर पहुंच सकते है, जो अभी केवल सड़क के रास्ते से ही मुमकिन है। इसके अलावा घाटी आने वाले लोग सुंदर पहाड़ों, वादियों, सेब के बगान का लुत्फ उठा सकेंगे, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।
खूबसूरत वादियों के साथ बर्फबारी के लुत्फ उठा सकेंगे यात्री
गौरतलब है कि पहली हाई स्पीड Vande Bharat Train इतिहास रचने जा रही है, क्यों यह पहली बार होगा जब कोई हाईस्पीड ट्रेन वादियों को चीरते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। सबसे खास बात यह है कि ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि अगर तापमान -30 डिग्री भी पहुंच जाता है और पटरियों पर बर्फ गिर जाती है, तब भी यह ट्रेन आसानी से चल सकेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन में ऐसे शीशे लगाए गए है कि जिसपर बर्फ नही जम सकती है, यानि यात्री खूबसूत वादियों का लुत्फ उठा सकते है। इसके साथ ठंड से बचने के लिए अंदर हीटर चलेंगे और गर्म पानी की सुविधा भी मौजूद रहेगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि 19 अप्रैल कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होने जा रहा है। वहीं इसके सफल परिचालन के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी जल्द चलाई जा सकती है।