सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंगुड न्यूज! नवरात्रि में दिल्ली से इस राज्य के बीच होगा Vande...

गुड न्यूज! नवरात्रि में दिल्ली से इस राज्य के बीच होगा Vande Bharat Train का संचालन; पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: रेल प्रेमियों को जल्द नई वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है। मालूम हो कि देश के लगभग सभी राज्यों से वंदे भारत ट्रेन का संचालन जारी है। यह ट्रेन भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन है जो अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी पटड़ियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। अगर इस Vande Bharat Train की बात करें तो यह पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नवरात्रि में दिल्ली से इस राज्य के बीच होगा Vande Bharat Train का संचालन

त्योहार के मौसम शुरू होने वाला है और लोग अपने घर का रूख करने शुरू कर देंगे। इसी को देखते हुए रेलवे भी लगातार यात्रियों को तोहफा देने में लगा हुआ है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच Vande Bharat Train ट्रेन के संचालन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि 20 से 25 सितम्बर 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। मालूम हो कि अभी दिल्ली से जोधपुर जानें में करीब 10 से 11 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस ट्रेन के चलने से इसकी दूरी महज 7 से 8 घंटे की रह जाएगी।

दिल्ली -जयपुर का सफर हो जाएगा और आसान

बता दें कि दिल्ली-जोधपुर Vande Bharat Train चलने के बाद जयपुर और दिल्ली का सफर और भी आसान, तेज़ और आरामदायक हो जाएगा. साथ ही लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना होगा, जो जयपुर 9.30 बजे पहुंचा देगी। इसके साथ ही जोधपुर से दिल्ली तक 7 ट्रेन में स्टेशनों पर ठहराव होगा। उल्लेखनीय है कि जोधपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन पहले से ही साबरमती अहमदाबाद के लिए चल रही है, जिसने यात्रियों का सफर बेहद आसान बना दिया है. कई यात्री एक ही दिन अहमदाबाद जाकर वापस लौट पा रहे हैं।

Latest stories