Home ख़ास खबरें आर्टिकल-370 खत्म होने के बाद कैसे बन रहा नया कश्मीर, Vande Bharat...

आर्टिकल-370 खत्म होने के बाद कैसे बन रहा नया कश्मीर, Vande Bharat Train समेत PM Modi घाटी के लोगों को देंगे बड़ी सौगात; जानें डिटेल

Vande Bharat Train: आर्टिक-370 खत्म होने के बाद कश्मीर का हुलिया पूरी तरह से बदल रहा है, वहीं पीएम मोदी जल्द कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देश के लोगों को जल्द एक नया कश्मीर देखने को मिलने वाला है, बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। गौरतलब है आर्टिक-370 खत्म होने के बाद कश्मीर का हुलिया पूरी तरह से बदल रहा है, रेलवे द्वारा दी जानकारी के अनुसार PM Modi 19 अप्रैल को कश्मीर जाएंगे, जहां वह कश्मीर के लोगों को पहली वंदे भारत ट्रेन के तोहफा तो देंगे ही, साथ ही वह नई कई चीजों का उद्घाटन भी करेंगे, जिसकी जानकारी खुद रेल मंत्रालय ने जारी की है।

आर्टिकल-370 खत्म होने के बाद बदल रही है कश्मीर की तस्वीर

मालूम हो कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने आर्टिकल-370 को कश्मीर से खत्म कर दिया था, वहीं बीते सालों में कश्मीर में बहुत कुछ बदल गया, बीते 7 सालों में 272 किलोमीटर लंबर उधमपुर श्रीनगर बारमूला रेल रेल लिंक का निर्माण किया गया है जो कटरा को श्रीनगर से जोड़ेगी। इसके अलावा 36 मेन टनलों का निर्माण किया गया है,

जो इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है, साथ ही यह टनल राज्यों से घाटी को जोड़ने के लिए एक अहम भूमिका निभाएगी। 48780 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से कश्मीर के मजबूत, बेहतर संपर्क और समृद्ध भविष्य के लिए एक अहम निवेश माना जा रहा है। इसके अलावा 943 ब्रिज नए बनाए गए है, जिसके बाद घाटियों से नदियों तक हर कनेक्शन हो गया है।

घाटी के लोगों को PM Modi देंगे Vande Bharat Train की सौगात

आपको बता दें कि 19 अप्रैल 2025 को PM Modi कश्मीर के लोगों को Vande Bharat Train की सौगात देने जा रहे है, जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी, मालूम हो कि यह पहली ट्रेन होगी जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। इस ट्रेन केे चलने के बाद अन्य राज्यों से कश्मीर पहुंचना और आसान हो जाएगी, बता दें कि अभी कश्मीर केवल सड़क या फ्लाइट के माध्यम से ही पहुंच सकते है, लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने के बाद अब कश्मीर तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। माना जा रहा है कि इससे कश्मीर के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है, साथ ही अन्य राज्यों से कश्मीर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Exit mobile version