सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशVande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी जाने की योजना बना रहे यात्री...

Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी जाने की योजना बना रहे यात्री ध्यान दें! टिकट बुकिंग से पहले जाने ट्रेन सही समय पर बनारस पहुंचती है?

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देश की सबसे चर्चित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक वंदे भारत ट्रेन लगातार यात्रियों की पहली पसंद बनती जा रही है, इससे अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जानें के लिए लोगों का समय भी काफी बच रहा है। सबसे बिजी रूटों में से एक दिल्ली-वाराणसी Vande Bharat Train देश की पहली ट्रेन थी, जो इस रूट पर चली थी। बड़ी संख्या में लोग इसी ट्रेन से प्रतिदिन सफर करते है, अगर आप भी वाराणसी जाने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए आपको बताते है कि यह ट्रेन वाराणसी लेट पहुंचती है या फिर समय पर पहुंचती है।

दिल्ली से वाराणसी जाने की योजना बना रहे यात्री ध्यान दें

देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक वंदे भारत ट्रेन जो पहली बार दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी, अब इस ट्रेन में सारी सीटे हमेशा फुल रहती है। इसके साथ ही यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी केवल 8 घंटे में पहुंचती है। बाकि ट्रेन 10 से 12 घंटा लेती है पहुंचने में, यानि यह ट्रेन यात्रियों का समय भी बचाता है। अगर इसके रूट की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है और कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी दोपहर 2 बजे पहुंचती है, अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेयर कार का किराया 1805 रूपये है, वहीं एग्जीक्यूटिव कार किराया 3355 रूपये है।

क्या रोजाना Vande Bharat Train सही समय पर वाराणसी पहुंचती है?

अगर पिछले कुछ दिनों के दिल्ली-वाराणसी Vande Bharat Train की बात करें तो यह ट्रेन हर रोज सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है और कानपुर, प्रयागराज होत हुए वाराणसी पहुंचती है।

तारीखपहुंचने का निर्धित समयपहुंचने का समय
29 जूनदोपहर 2 बजे2:00 मिनट (दोपहर)
28 जूनदोपहर 2 बजे2:45 मिनट (दोपहर)
27 जूनदोपहर 2 बजे2:05 मिनट (दोपहर)
25 जूनदोपहर 2 बजे1:53 मिनट (दोपहर)
24 जूनदोपहर 2 बजे1:49 मिनट (दोपहर)
23 जूनदोपहर 2 बजे1:59 मिनट (दोपहर)
22 जूनदोपहर 2 बजे1:56 मिनट (दोपहर)

यानि अगर पिछले 7 दिनों के रिपोर्ट की बात करें तो मात्र 2 बार ही ट्रेन लेट हुई है, वहीं बाकी 5 दिन ट्रेन समय से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचती है। यानि अगर कोई वंदे भारत ट्रेन से वारणसी पहुंचना चाहता है, तो वह इस ट्रेन में टिकट करवा सकता है, और अपने मात्र 800 से अधिक किलोमीटर का सफर केवल 8 घंटों में ही कर सकता है।

Latest stories