Home ख़ास खबरें Vande Bharat Train: दिवाली, छठ से पहले रेलवे का बड़ा कदम, इस...

Vande Bharat Train: दिवाली, छठ से पहले रेलवे का बड़ा कदम, इस रूट पर 16 कोच वाली हाई स्पीड ट्रेन का होगा संचालन; इन यात्रियों की आएगी मौज, जानें सबकुछ

Vande Bharat Train: दिवाली, छठ में यात्रियों की संख्या देखते हुए, रेलवे लगातार पैंसेजर्स की सुविधाओं में लगी हुई है।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: दिवाली, छठ में यात्रियों की संख्या देखते हुए, रेलवे लगातार पैंसेजर्स की सुविधाओं में लगी हुई है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी बीच रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए, इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के कोच में इजाफा किया है, ताकि त्योहार के दौरान यात्रियों को टिकट मिल सके और वह आसानी से अपने घर, गांव पहुंच सके। रेलवे ने 58वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बो की संख्या बढ़ा दी है। यह कदम दिवाली और छठ पूजा की भीड़ से पहले उठाया गया है। इसका उद्देश्य त्योहारी सीज़न के दौरान अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराना और यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है।

इस Vande Bharat Train के कोच में हुआ इजाफा

भारतीय रेलवे (आईआर) ने 58वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है। यह कदम दिवाली और छठ पूजा की भीड़ से पहले उठाया गया है। इसका उद्देश्य त्योहारी सीज़न के दौरान अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराना और यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। हावड़ा-राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20871/20872, 413 किमी की दूरी 05:50 बजे तय करती है। हावड़ा और राउरकेला के बीच अपनी यात्रा के दौरान, यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है: खड़गपुर, टाटानगर और चक्रधरपुर। साथ ही इस वंदे भारत ट्रेन में अब 16 कोच मौजूद रहेंगे।

पटना के बीच शुरू हुई ये हाई स्पीड छठ स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच दो हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। ट्रेन नंबर 02252 जो सोमवार, बुधबार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी। और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02254 जो मंगलवार, वृहस्पतिवार, और शनिवार को सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी, और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यानि अगर समय की बात करें तो ट्रेन लगभग 13 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि जिनको छुट्टियों की दिक्कत है वह 25 को भी चलकर छठ पूजा अटेंड कर सकेंगे।

Exit mobile version