Vande Bharat Train: देशभर में लगतार सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जाल तेजी से फैल रहा है। देशभर के लगभग सभी राज्यों से वंदे भारत ट्रेन का संचालन लगातार जारी है। इसी बीच यूपी को कल यानि 7 नवंबर को 2 नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से सहारनपुर और वाराणसी से खजुराहो के बीच इन ट्रेनों क संचालन शुरू किया जाएगा। पर्यटन के लिहाज से भी यह काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ से पश्चिमी यूपी की भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
यूपी को मिलेगी दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात
जानकारी के मुताबिक कल यानि 7 नवंबर से यूपी को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अगर रूट की बात करें तो एक ट्रेन का संचालन लखनऊ से सहारनपुर के बीच किया जाएगा, तो वहीं दूसरी ट्रेन का संचालन वाराणसी से खजुराहो के बीच होगा। लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के चलने से पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। तो वहीं वाराणसी-खजुराहो ट्रेन पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है।
क्या होगा वाराणसी खजुराहो Vande Bharat Train का रूट?
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो ट्रेन नंबर 26422 जो वाराणसी से सुबह 5:25 मिनट पर चलेगी। फिर विंध्याचल सुबह 6:55, प्रयागराज छिक्की सुबह 8 बजे, चित्रकुट धाम सुबह 10:05, बांदा 11:08 मिनट, और फिर खजुराहो दोपहर 1:10 मिनट पर पहुंचेगी। अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 मिनट पर चलेगी और सेम रूट होते हुए रात 11 बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। बता दें कि चित्रकुट समेत कई ऐसी जगह जहां भगवान श्री राम अपने वनवास के दौरान यहां रूके थे। यानि पर्यटन के लिहाज से यह रूट काफी अहम है।
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन का रूट
अगर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह हफ्ते में 6 दिन चलेगी। सोमवार को इसका संचालन नही होगा। अगर रूट की बाद करें तो ट्रेन नंबर 26504 लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होगी। ट्रेन सीतापुर 5:55 मिनट पर पहुंचेगी, सुबह 7:10 मिनट पर शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसे बाद ट्रेन बरेली 8:08 मिनट, मुरादाबाद 9:27 मिनट, नजीबाबाद सुबह 10:45 मिनट पर जदीबाबाद पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रूड़की सुबह 11:40 मिनट और फिर सहारानपुर दोपहर 12:45 मिनट पर पहुंचेगी।
वहीं वापसी में यह ट्रेन 26503 सहारनपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन से पश्चिमी यूपी की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से हो जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।






