Vande Bharat Train: देशभर में सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानि वंदे भारत ट्रेन का जाल देशभर में तेजी से फैल रहा है। यही नहीं रेल प्रेमियों की यह ट्रेन पहली पसंद बनती जा रही है। कई रूटों पर तो लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं अब जल्द ही यूपी को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन भी दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी। वहीं रेलवे की तरफ से जल्द एक और ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है, जो यूपी की प्रमुख धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करेगी, जो अपने आप में एक गेमचेंजर साबित होगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
यूपी को मिलेगी एक और नई Vande Bharat Train की सौगात
रेलवे की तरफ से जल्द ही यूपी के प्रमुख स्थलों तक एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे आसानी से यात्री एक जगह से दूरी जगह तक पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक वाराणसी से खजुराहो के बीच नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा सकती है। अगर धार्मिक स्थलों की बात करें तो यह ट्रेन वाराणसी होते हुए, विंध्याचल, प्रयागराज और चित्रकूट तक चलेगी। बता दें कि यह सभी एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों लोगों आते है। अगर ऐसा होता है यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही यूपी की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
नई वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट?
अगर ट्रेन के संभावित समय और रूट की बात करें तो यह ट्रेन सुबह वाराणसी से 5:25 मिनट पर निकलेगी, और विंध्याचल सुबह 6:55 पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे प्रयागराज (छिक्की) पहुंचेगी। इसके बाद चित्रकुट धाम सुबह 10:05 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन बांदा सुबह 11:08 बजे, महोबा 12:08 और आखिर में खजुराहो 1:10 मिनट पर पहुंचेगी।
अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन खुजराहो से दोपहर 3:20 से चलेगी और करीब रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यानि एक ही ट्रेन से यात्री 4 धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकते है। पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। रेलवे की तरफ से अभी तक इसे लेकर अधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही इसके संचालन की उम्मीद है।
