Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे रेल प्रेमियों को एक अलग रोमांच मिलेगा, साथ ही यात्रा की दूरी में भी कमी आएगी। बता दें कि अभी यह ट्रेन पटरियों पर अधकितम 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वहीं अब जल्द रेलवे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वंदे भारत ट्रेन को चलाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि इसका ट्रायल भी किया जा रहा है, ताकि पूरी जांच की जा सके। साथ ही कई रूट पर ड्रीम प्रोजेक्ट “मिशन रफ्तार” के तहत ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी/घंटा निर्धारित की गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
130 नहीं अब इतने की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat Train
देश की पहली सैमी हाई स्पीड ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल रेलवे जल्द इस ट्रेन की संचालन स्पीड को बढ़ाने का विचार कर रही है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। जानकारी के मुताबिक रेलवे वंदे भारत ट्रेन की संचालन स्पीड को 130 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने का विचार कर रही है। इसे लेकर ट्रायल भी शुरू हो चुका है, जिसमे ट्रेन की गति, सुरक्षा और आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम की पूरी जांच की गई।
खासकर दो महत्वपूर्ण परीक्षण किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कोई ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे समय की भी काफी बचत होगी, और लोग जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
मात्र 7 घंटे में पूरा हो सकेगा दिल्ली से पटना का सफर
वंदे भारत ट्रेन की स्पीड बढ़ने के बाद यात्री अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे, अगर दिल्ली से पटना रूट की बात करें तो अभी करीब 1000 किलोमीटर के लिए 11 से 13 घंटे का समय लगता है, वह भी प्रीमियम ट्रेनों में, लेकिन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की मंजूरी मिलने के बाद मात्र 7 से 8 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर पूरा हो सकेगा, यानि अगर कोई व्यक्ति सुबह 5 बजे दिल्ली से इस ट्रेन में बैठता है तो वह दोपहर 12 बजे तक पटना पहुंच जाएगा। हालांकि अभी तक रेलवे से तरफ से अधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे लागू कब किया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा रहा है, आने वाले कुछ महीनों इसे लेकर जानकारी सामने आ सकती है।