सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंइस दस्तावेज के बिना कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train में पैसेंजर नहीं...

इस दस्तावेज के बिना कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train में पैसेंजर नहीं कर सकेंगे सफर; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देश की सबसे चर्चित वंदे भारत ट्रेन जो अभी कटरा से श्रीनगर के बीच चल रही है, आलम यह है कि इस ट्रेन में लगातार सीटें बुक चल रही है। टिकट वेटिंग में हो चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि बाकी ट्रेनों के मुकाबले यह ट्रेन थोड़ी अलग है, बनावट के लिहाज से भी और सुरक्षा के लिहाज से भी दोनों में यह ट्रेन काफी अलग है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए इस ट्रेन में सुरक्षा और बढ़ा दिया गया है। यानि अगर कोई इस ट्रेन में यात्रा करता है तो उसे आईडी फ्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

इस दस्तावेज के बिना यात्री Vande Bharat Train में नहीं कर सकेंगे सफर

बता दें कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है। हालांकि इस ट्रेन में सफर करने से पहले यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि जुलाई में अमरनथ यात्रा शुरू होने जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। जिससे ध्यान में रखते हुए, इस सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है।

वहीं इस कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले और अब अपना आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा, मान लिजिए की अगर कोई यात्री इस ट्रेन की टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीदता है तो उसे आईडी प्रूफ दिखाना होगा। इसके अलावा ट्रेन के भीतर भी टीटीई आईडी प्रूफ मांग सकता है, जिसे दिखाना अनिवार्य होगा।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की खासियत जान रह जाएंगे दंग

बता दें कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद से ही ये ट्रेन लगातार फुल चल रही है। इस ट्रेन में कई दिनों की वेटिंग चल रही है। मालूम हो कि कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटरा के बीच 2 जोड़ी ट्रेने चलाई जा रही है। अगर इस ट्रेन की खासियत की बात करें तो बाकी ट्रेनों के मुकाबलें इस ट्रेन को अलग डिजाइन किया गया है, ताकि -20, -25 डिग्री में यह ट्रेन आसानी से चल सकेंं। इसके अलावा ट्रेन के अंदर गर्म और ठंडे पानी की सुविधा दी गई है, साथ ही ट्रेन के अंदर हीटर में लगाया गया है, जिससे खूबसूरत दृश्य के साथ यात्री ठंड से भी बच सकेंगे।

Latest stories