Home ख़ास खबरें PM Mudra Yojana के दमदार 10 साल ने बदली सूक्ष्म एवं लघु...

PM Mudra Yojana के दमदार 10 साल ने बदली सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की तस्वीर! जानें कैसे करोड़ों उद्यमियों के सपनों को मिली उड़ान

दशक भर में ही केन्द्र की खास पहल PM Mudra Yojana ने सूक्ष्म एवं लघु स्तर के उद्यमियों की तस्वीर बदल दी है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि कैसे आज देश में करोड़ों उद्यमी पीएम मुद्रा योजना की मदद से अपने सपने साकार कर रहे हैं। इसके साथ ही मार्केट में प्रतिस्पर्धा के एक दौर को भी रफ्तार मिली है।

PM Mudra Yojana
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

PM Mudra Yojana: दशक भर पहले देश में उद्योग जगत की हालत ऐसी थी कि सूक्ष्म व लघु स्तर के उद्यमी संघर्षरत अवस्था में थे। पूंजी का अभाव था। बाजार उनके अनुकूल नहीं था। हालांकि, अब स्थिति बदली नजर आती है। इसका खास श्रेय पीएम मुद्रा योजना को दिया जाता है। केन्द्र सरकार की इस एक पहल ने सूक्ष्म एवं लघु स्तर के उद्यमियों की तस्वीर बदल दी। उन तक लाखों करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाकर सरकार ने बाजार में प्रतिस्पर्धा का एक नया दौर शुरू किया।

यही वजह है कि PM Mudra Yojana को उद्योग जगत के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। जिस योजना की तारीफ में हम कसीदे गढ़ रहे है उसने आज सफलतापूर्व 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे में इस दशक भर में ही पीएम मुद्रा योजना की जर्नी बेहद ऐतिहासिक रही है। हम आपको ये बताएंगे कि कैसे पीएम नरेन्द्र मोदी के एक कदम ने करोड़ों उद्यमियों के सपनों को उड़ान दी है।

केन्द्र की PM Mudra Yojana के दमदार 10 साल ने बदली सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की तस्वीर!

अतीत के पन्ने पलाटने पर उद्योग जगत की अलग तस्वीर देखने को मिलती है। हालांकि, वर्तमान की स्थिति दूसरी है। आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं। पीएम मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर आज स्कीकृत ऋण धनराशि की रकम लाखों करोड़ के पार है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों तक 33 लाख करोड़ रुपए तक के लोन स्वीकृत किए हैं। PM Mudra Yojana के तहत दी जाने वाली ये धनराशि पूरे भारत में सूक्ष्म और लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने में एक अहम कड़ी साबित हुई है। केन्द्र की ओर से 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च की गई पीएम मुद्रा योजना आज परिवर्तनकारी कदम के रूप में देखी जाती है। इस एक पहल ने छोटे पैमाने के उद्यमियों के लिए ऋण तक आसान पहुंच को एक वास्तविकता बना दिया है।

उद्यमियों के लिए पीएम मुद्रा योजना कैसे बनी सपनों के उड़ान का माध्यम?

आकड़ों के मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि PM Mudra Yojana के लाभार्थियों की सूची में 70 फीसदी हिस्सेदारी महिला उद्यमियों की है। इतनी ही नहीं, केन्द्र सरकार ने वक्त की मांग को देखते हुए पीएम मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले 10 लाख रुपए के ऋण को 20 लाख रुपए तक पहुंचा दिया है। देश में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग भारी तादाद में मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर अपना व्यवसाय खड़ा कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इसी बदलती तस्वीर को देखते हुए PM Mudra Yojana के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी है।

Exit mobile version