Home देश & राज्य Aadhar Card Update: सावधान! इस तारीख तक अपडेट करे अपना आधार कार्ड,...

Aadhar Card Update: सावधान! इस तारीख तक अपडेट करे अपना आधार कार्ड, नही तो हो सकता है भारी नुकसान; जानें पूरा प्रोसेस

0
Aadhar Card

Aadhar Card Update: आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह करना अनिवार्य हो गया है। चाहे वह बच्चों का स्कूल एडमिशन हो या फिर किसी भी सरकार काम के लिए आधार कार्ड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। वहीं अब आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Aadhar Card Update करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024

आपके आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा जल्द ही खत्म होने वाली है। दिसंबर 2023 में, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार के मुफ्त अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी थी। Aadhar Card Update की अंतिम तिथि 14 मार्च है। वर्तमान में, कोई भी अपने आधार कार्ड को केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में अपडेट कर सकता है। हालांकि यदि आप इसे ऑफ़लाइन अपडेट करते हैं तो आपसे 50 रूपये का शुल्क लिया जाता है।

कौन कर सकता है आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट

दरअसल मुफ्त में Aadhar Card Update वही लोग कर सकते है, जिनका आधार कार्ड 10 साल पहला बना हो, और उसमे कोई भी चेंज नही हुआ हो। इसमे व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि अपडेट कर सकते है। इसके अलावा बायोमैट्रिक डिटेल अपडेट करने के लिए व्यक्ति को आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

Aadhar Card Update
Aadhar Card

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

●आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।

●पता अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें विकल्प चुनें।

●पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें।

●डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और निवासी का मौजूदा विवरण प्रदर्शित होगा।

●विवरण सत्यापित करें और अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें।

●ड्रॉपडाउन सूची से पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज़ चुनें।

●एड्रेस प्रूफ अपलोड करें।

●सबमिट बटन चुनें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

●14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) जेनरेट होने के बाद अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी।

एड्रेस प्रूफ कैसे अपलोड करें?

●https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

●लॉग इन करें और “नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट” चुनें।

●और फिर “अपडेट आधार ऑनलाइन” पर क्लिक करें।

●पता’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

●स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज करें।

Exit mobile version