Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: दिल्ली प्रदूषण के बाद इंदौर जल त्रासदी पर मुखर हुए...

Anurag Dhanda: दिल्ली प्रदूषण के बाद इंदौर जल त्रासदी पर मुखर हुए आप नेता! दूषित पानी का जिक्र कर जिम्मेदारों पर साधा निशाना

मुखरता के साथ अपना पक्ष रखने वाले Anurag Dhanda इंदौर जल त्रासदी पर भी तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए जिम्मेदारों को आईना दिखाया है। अनुराग ढ़ांडा इससे पूर्व दिल्ली प्रदूषण पर भी मुखर हो चुके हैं।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फिलहाल इंदौर जल त्रासदी सुर्खियों का विषय बनी हुई है। जहां एक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित भागीरथपुरा में इसको लेकर हड़कंप मचा है, तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने और कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी बीच आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ अपना पक्ष रखते हुए जिम्मेदारों को आईना दिखाया है। जनहित से जुड़े दिल्ली प्रदूषण मसले पर मुखर रहने वाले अनुराग ढ़ांडा ने इंदौर जल त्रासदी पर भी मुखरता के साथ अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इसके लिए केन्द्र और प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी पर निशाना साधा है।

इंदौर जल त्रासदी पर मुखर हुए Anurag Dhanda

अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ इंदौर जल त्रासदी पर आवाज उठाते हुए जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा कर आईना दिखाया है।

आप नेता के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा गया है। अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “अभी तक लोग बीजेपी सरकार के निकम्मेपन की वजह से जहरीली हवा में साँस लेने को मजबूर थे। अब बीजेपी की सरकार में जहरीला पानी पीकर लोग मर रहे हैं। बीजेपी मतलब बहुत जहरीली पार्टी।” आप नेता का ये तंज इस कदर तल्ख भाव से जुड़ा है कि इसकी खूब चर्चा हो रही है। अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकार के साथ किए गए बर्ताव पर भी आपत्ति जताते हुए निशाना साधा है।

दिल्ली प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर भी मुखर रहे हैं आप नेता

बेबाकी के साथ अपने पक्ष रखने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा इससे पूर्व दिल्ली प्रदूषण से जुड़े मसले पर भी मुखर रहे हैं। अनुराग ढ़ांडा ने दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही दिल्ली सरकार से प्रदूषण की समस्या का निदान करने की मांग शुरू कर दी थी। इसको लेकर वे कई दफा हमलावर भी नजर आए। अनुराग ढ़ांडा ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय और केन्द्र की सरकार को प्रदूषण मसले पर घेरा था। अभी भी वो प्रमुखता के साथ जनहित से जुड़े सवाल उठाकर जिम्मेदारों पर निशाना साध रहे हैं। इंदौर जल त्रासदी पर उनका तल्ख रूख उसी का हिस्सा है।

Exit mobile version